रांची:शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो अपने क्षेत्र के एक बेहतर जन नेता के रूप में जाने जाते हैं. हमेशा ही वह कुछ अलग करने की कोशिश भी करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की है कि मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर को ऑल्टो कार देकर वह खुद सम्मानित करेंगे. गौरतलब है कि जैक के माध्यम से इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मई से शुरू किया जा रहा है. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
झारखंड में मैट्रिक-इंटर के टॉपर को मिलेगी ऑल्टो कार, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा - Education Minister announced State topper of will get Alto car
रांची में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की है कि मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर को ऑल्टो कार देकर वह खुद सम्मानित करेंगे.
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो
टॉपर्स को मिलेंगे ऑल्टो कार
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने यह घोषणा की है कि जो विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर में राज्य में टॉपर होंगे. उन्हें वह अल्टो कार देकर सम्मानित करेंगे. यानी कि टॉपर विद्यार्थी टॉपर्स का सर्टिफिकेट लेने के साथ-साथ अपने साथ ऑल्टो की चाबी लेकर भी घर जाएंगे.