झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दिखेगा नई शिक्षा नीति का 'अक्स', इसी सत्र से बदलाव - झारखंड के टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नए कोर्स

झारखंड के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों का प्रारूप तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही सीट की संख्या भी नए सिरे से निर्धारित होगी. राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधारने को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं.

new education policy in jharkhand technical university
झारखंड के टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति.

By

Published : Feb 9, 2021, 12:03 AM IST

रांची: अब राज्य के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों का प्रारूप तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही सीट की संख्या भी नए सिरे से निर्धारित होगी. इसी के तहत राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधारने को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज में बीबीए और बीसीए की पढ़ाई जल्द शुरू होने जा रही है. इसको लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से तैयारियां की जा रहीं हैं.

नई शिक्षा नीति के तहत देशभर में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है और इस बदलाव के तहत विश्वविद्यालयों में कई पाठ्यक्रमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तीन कॉलेज में इसी सत्र से बीबीए और बीसीए की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसे लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा. पाठ्यक्रम की पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से खाका भी तैयार किया जा चुका है. नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम के प्रारूप को तैयार किया जाना है.

फीस स्ट्रक्चर को लेकर निर्णय होना बाकी है. जानकारी के मुताबिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में जल्द ही नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होगी. नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत होने से छात्रों को फायदा मिलेगा. छात्र एक ही यूनिवर्सिटी में एमबीए, बीसीए ,एमसीए और बीबीए की पढ़ाई कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वेबिनार का आयोजन कर कोविड-19 आपदा के प्रति सजगता और जागरूकता अभियान चलाया गया. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को इसके संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details