झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तकनीकी शिक्षा विभाग ने AICTE को भेजा प्रस्ताव, नए इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग - रांची न्यूज

झारखंड में तकनीकी शिक्षा विभाग ने एआईसीटीई को 4 नए इंजीनियरिंग और 8 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाने की अनुमति मांगी है. राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग ने एआईसीटीई को प्रस्ताव भेजा है.

Technical Education Department sent proposal to AICTE
तकनीकी शिक्षा विभाग ने AICTE को भेजा प्रस्ताव

By

Published : Apr 8, 2021, 3:53 PM IST

रांची: राज्य सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से AICTE को झारखंड में चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज और आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव के तहत इन नए कॉलेजों को मान्यता देने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- इटकी थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, ट्रैक पर मिला एक और शव

झारखंड में जल्द ही 4 नए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग ने एआईसीटीई को प्रस्ताव भेजा है. फिलहाल झारखंड में केवल बीआईटी सिंदरी ही एकमात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. वहीं, 17 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज है. नए इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर झारखंड में भवन बनकर तैयार हैं. लेकिन मान्यता नहीं मिलने के कारण इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं खोला जा रहा है. प्रस्ताव के तहत विभाग ने एआईसीटीई को जानकारी दी है कि सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 300 विद्यार्थियों का एडमिशन का प्रावधान किया गया है.


शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की गई है शुरू
प्रत्येक इंजीनियरिंग कॉलेजों में 60-60 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. कुल 4 इंजीनियरिंग कॉलेज में 228 शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने को लेकर प्रक्रिया भी तेज की गई है. वहीं प्रत्येक पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए 36-36 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. मान्यता मिलते ही इन कॉलेजों में गतिविधियां तेज की जाएगी और विद्यार्थियों का नामांकन शुरू हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details