रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है, एक उम्मीद के साथ लोग आगे बढ़ चुके हैं. शिक्षण संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेजों में अब बच्चों की उपस्थित शुरू हो गई है. साथ ही साथ शिक्षा विभाग नए सत्र से धीरे-धीरे स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां भी कर रही है.
अभिभावकों के मन में अब भी डर बाकी
कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहे है. इसके साथ ही टीकाकरण भी जारी है. धीरे-धीरे अनलॉक के तहत तमाम क्षेत्रों में छूट दी जा रही है. स्कूल कॉलेज प्रशिक्षण संस्थानों में उपस्थिति दर्ज होने लगी है. हालांकि अभी भी सीनियर बच्चों को ही स्कूल कॉलेज बुलाया जा रहा है. परीक्षा के मद्देनजर उनकी तैयारियों को लेकर स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षकों की ओर से परामर्श दिया जा रहा है. लेकिन छात्रों और अभिभावकों के मन में अभी भी कोरोना का खौफ है. फिजिकल रूप से पठन-पाठन सुचारू होने की उम्मीद जगी है. इसको लेकर जल्द ही झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग बड़ा फैसला ले सकता है.