झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घायल बीईईओ की शिक्षा विभाग ने की मदद, शिक्षा निदेशक ने सौंपा एक-एक लाख का चेक - झारखंड शिक्षा विभाग

पिछले दिनों जैक की कार्यशाला में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान 5 बीईईओ सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे. शिक्षा विभाग इनकी मदद के लिए आगे आई और शिक्षा निदेशक के सभी घायलों को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा.

Education department of 5 injured BEEO helped in ranchi
घायल शिक्षक

By

Published : Feb 9, 2021, 12:22 PM IST

रांचीः 2 दिन पहले जैक ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें हिस्सा लेने के के बाद पांच बीईईओ सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. जिनका इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है. घायलों को शिक्षा विभाग ने सहायता पहुंचाई गई है. सोमवार को अस्पताल जाकर खुद शिक्षा निदेशक ने एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी.

इसे भी पढ़ें- रांची: 5 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार


घायल बीईईओ को दिया गया एक-एक लाख रुपया
जैक ऑडिटोरियम में दो रोज पहले आयोजित कार्यक्रम के बाद अपने क्षेत्र में वापस लौटने के क्रम में 5 बीईईओ सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इनमें से दो बीईईओ सुमत्रा तिर्की और तरशिला केरकेट्टा का इलाज रांची के गुलमोहर हॉस्पिटल और पल्स हॉस्पिटल में चल रहा है. दोनों को एक-एक लाख रुपए प्राथमिक शिक्षा के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने अस्पताल जाकर चेक सौंपा. इस मौके पर प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक रत्न माहवार और आरडीडीई अरविंद विजय बिलूंग भी उपस्थित रहे. जबकि शेष दो और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे और एक को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. घायलों के परिजनों ने शिक्षा विभाग को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details