रांचीः 1 से 15 सितंबर तक राज्य भर के स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश जारी हुआ है. विभागीय प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी जिलों के डीसी, डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, माता समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है.
दरअसल, सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में साफ सफाई के लिए एक मेगा प्लान जारी किया है. इसके तहत स्वच्छता पखवाड़ा को प्रभावशाली बनाने के लिए महीने में एक बार स्कूलों में स्वच्छता दिवस मनाने का संकल्प लिया जाएगा. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.