रांचीःझारखंड के साहिबगंज जिले की पुलिस ने ईडी के एक प्रमुख गवाह को ही गिरफ्तार कर लिया है. अवैध खनन के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही ईडी के गवाह जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को पुलिस ने एयरपोर्ट इलाके से आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मुंगेरी यादव को साहिबगंज पुलिस अपने साथ ले गई.
ईडी के गवाह को साहिबगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्यों - ईडी के गवाह
झारखंड के साहिबगंज जिले की पुलिस ने ईडी के एक प्रमुख गवाह को ही गिरफ्तार कर लिया है. मुंगेरी यादव पर साहिबगंज पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-ईडी की पूछताछ के दौरान बिगड़ी पंकज मिश्रा की तबीयत, रिम्स में कराया गया भर्ती
एयरपोर्ट इलाके से हुई गिरफ्तारीःमिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को साहिबगंज पुलिस की टीम ने साहिबगंज के कारोबारी जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को बरहेट थाना की पुलिस ने रांची के एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है. मुंगेरी यादव को भी ईडी ने गवाही के लिए पूर्व में बुलाया था, लेकिन बीमारी की वजह से वह एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो पाए थे. वहीं इस मामले में बाद में ईडी ने प्रकाशचंद्र यादव के बेटे अंकुश राजहंस का बयान जून महीने में लिया था, उसी के बाद ईडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ कराए गए केस, फेरी सर्विस में हुए विवाद से जुड़े केस समेत अन्य पहलुओं पर बयान दर्ज कराया था.
क्या है मामलाःमिली जानकारी के अनुसार मुंगेरी यादव के विरुद्ध राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल की लिखित शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत सात मार्च 2022 को केस दर्ज हुआ था. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 जनवरी 2022 को गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान तीन वाहनों को रोका गया था. इनमें से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से मुंगेरी यादव (साहिबगंज), रणवीर यादव (बाढ़) एवं एक अन्य व्यक्ति हथियार के साथ बाहर निकले. हथियार लिए व्यक्ति ने अपना नाम विजय कुमार यादव(पटना) बताया था. विजय से इस हथियार का लाइसेंस मांगने पर एक नली बंदूक के लाइसेंस की छाया प्रति दी गई थी. मूल लाइसेंस मांगने पर उसने नवीकरण के लिए इसके पटना में जमा कराने की बात कही थी. मूल लाइसेंस नहीं होने पर संबंधित हथियार व 40 चक्र कारतूस को विधिवत जब्त किया गया था.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक विजय ने बताया कि वह मुंगेरी यादव का अंगरक्षक है. तीन गाड़ी पर सवार अन्य लोगों के नाम-पता का सत्यापन कर निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया था. बाद में जिला दंडाधिकारी सह डीसी के माध्यम से जब्त हथियार व कारतूस की जांच कराने पर पता चला कि जिस हथियार को जब्त किया गया है वह एक नली बंदूक है और जिस हथियार का लाइसेंस विजय यादव द्वारा दिखलाया गया वह दो नाली बंदूक का लाइसेंस है. जांच में यह बात पता चली कि विजय यादव दो नली के लाइसेंस पर एक नली बंदूक लेकर घूम रहा था. यह एक संज्ञेय अपराध है. थाना प्रभारी की शिकायत पर इस मामले में मुंगेरी यादव,रणवीर यादव,विजय यादव,राजीव कुमार समेत 11 लोगों पर राजमहल थाना में केस दर्ज कराया गया था. इसी मामले में शुक्रवार को अचानक मुंगेरी यादव को गिरफ्तार किया गया है.