रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Chief Minister press advisor Abhishek Prashad) उर्फ पिंटू से बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद ईडी आज भी उनसे पूछताछ करेगी. बुधवार को करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर उनसे कई सवाल किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं:- मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी ने की 9 घंटे तक पूछताछ, गुरुवार को फिर बुलाया ऑफिस
किन मामलों में हुई पूछताछ:जानकारी के मुताबिक, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Chief Minister press advisor Abhishek Prashad) के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित थी. इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में हैं. ऐसे में ईडी की टीम ने इन कंपनियों और उनमें निवेश के पहलूओं पर पूछताछ की. ईडी ने पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (MLA representative Pankaj Mishra) को गिरफ्तार किया था, पंकज मिश्रा ने भी अवैध खनन से जुड़े मामले में पिंटू का नाम लिया था. ऐसे में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था.
वहीं दूसरी तरफ, अवैध खनन मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की हिरासत अवधि 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. फिलहाल पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाजरत हैं. जहां उनके आचरण में बदलाव के बाद डॉक्टरों की टीम में साइकोलॉजिस्ट को भी शामिल किया गया है.