रांचीः राजधानी में हुए जमीन घोटाले में फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ अफसू खान, इम्तियाज अहमद और सद्दाम हुसैन से ईडी जेल में पूछताछ करेगी. तीनों से पूछताछ करने के लिए ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: शराब कारोबारी योगेंद्र से हुई पूछताछ, शराब के थोक कारोबार में गड़बड़ी को लेकर हो रही जांच
चार्जशीट की है तैयारीःरांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज इसी गैंग ने बनाए थे. इस केस में ईडी द्वारा इसी महीने कारोबारी विष्णु अग्रवाल, सत्ता के गलियारे में चर्चित रहे प्रेम प्रकाश समेत अन्य आरोपियों पर चार्जशीट दायर करने, चार्जशीट में फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपियों को भी आरोपित किया जाएगा. इससे पहले तीनों संदिग्धों से ईडी जेल में पूछताछ करेगी. इसके लिए पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने आवेदन दिया है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद तीनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
योगेंद्र तिवारी से ईडी सोमवार को भी करेगी पूछताछः वहीं दूसरी तरफ झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को सोमवार को दोबारा ईडी के समक्ष उपस्थित होना है. शनिवार के दिन ईडी ने तकरीबन 9 घंटे तक योगेंद्र से पूछताछ की थी. योगेंद्र को उससे जुड़ी सारी कंपनियों के दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश ईडी ने दिया था. सोमवार को ईडी के समक्ष वह सारे दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे. वहीं योगेंद्र तिवारी के छोटे भाई अमरेंद्र तिवारी से मंगलवार को पूछताछ होगी. अमरेंद्र को भी ईडी के द्वारा भेजा गया यह दूसरा समन है. पहले समन पर अमरेंद्र ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित नहीं हुआ था.
मुन्नम संजय समेत कई अन्य को भी नोटिसःदेवघर में चर्चित राय बंगला की जमीन की खरीद के मामले में भी ईडी ने कई लोगों को समन किया है. देवघर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुन्नम संजय समेत कई अन्य संदिग्धों को भी ईडी ने समन भेजा है. इस मामले में भाजपा नेता अभिषेक आनंद झा, अमरनाथ टेकरीवाल समेत अन्य लोगों से भी ईडी पूछताछ करेगी.