झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाला मामले में रांची सदर रजिस्ट्रार से सोमवार को ईडी करेगी पूछताछ, खुल सकते हैं कई राज - Jharkhand news

रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में रांची सदर के रजिस्ट्रार से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी मे नए सिरे से समन जारी किया है. जिसके तहत वैभव मणि त्रिपाठी को बुलाया गया है.

ED will interrogate Ranchi Sadar registrar on Monday in land scam case
ED office

By

Published : Apr 30, 2023, 5:34 PM IST

रांची:जमीन घोटाला मामले में पहले से ही ईडी के रडार पर रहे रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से एजेंसी सोमवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने वैभव मणि त्रिपाठी को समन देकर सोमवार को दिन के 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. जमीन घोटाला में सरकारी पदाधिकारियों की भूमिका को लेकर ईडी ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. ईडी के रांची जोनल आफिस में सेना जमीन, बजरा के खाता संख्या 140 और चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के मामले में ईडी रांची के रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से एक मई यानी कल पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें:Land Scam in Ranchi: जमीन घोटाले के कोलकाता कनेक्शन की जांच शुरू, बंगला पर्चा का इस्तेमाल कर जमीन पर किया गया कब्जा

गौरतलब है कि कोलकाता से फर्जी कागजात बनाकर जमीन रजिस्ट्री के मामले में ईडी के जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. पूर्व में ईडी ने सेना जमीन समेत अन्य जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी के मामले में छवि रंजन से 24 अप्रैल को पूछताछ की थी, इसके बाद उन्हें एक मई को तलब किया था, लेकिन अब ईडी इस मामले में पहले डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ करेगी. इसके बाद तत्कालीन डीसी से पूछताछ की जाएगी. यही वजह है की गुरुवार को ईडी ने नए सिरे से समन जारी कर पहले वैभव मणि त्रिपाठी को पूछताछ के लिए बुलाया.

पहले से है ईडी के रडार पर:रांची के वर्तमान सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी पूर्व से ही ईडी की रडार पर रहे हैं. पिछले साल नवंबर महीने में पहली बार ईडी की टीम ने वैभव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद विवादित जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर ईडी ने वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ भी की थी. लेकिन 13 अप्रैल की छापेमारी के बाद जमीन घोटाले में ईडी को नए तथ्य हासिल हुए हैं, इसके बाद ईडी ने नए सिरे से डिप्टी रजिस्ट्रार को समन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details