रांचीः हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश से जुड़े कैश कांड में सोमवार को कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी से ईडी पूछताछ करेगी. विधायक को 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचना है. वहीं, दूसरी तरफ साहिबगंज डीसी से भी आज अवैध खनन मामले में ईडी पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ेंःकैश कांडः कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने ईडी से मांगा समय, पीए से भिजवाया संदेश
मिली जानकारी के अनुसार इरफान अंसारी ईडी के सवालों का सामना करने के लिए एजेंसी के दफ्तर पहुंचने वाले हैं. इरफान ने कई जगह यह बयान दिया है कि पहली बार जब समन भेजा गया, तब जानकारी नहीं मिल पाई थी. इसलिए उन्होंने ईडी से समय मांगा था. लेकिन सोमवार को विधायक ईडी दफ्तर पहुंचेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.
गौरतलब है कि पूर्व में ईडी ने 13 जनवरी को इरफान अंसारी को रांची के जोनल ऑफिस बुलाया था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से इरफान ने दो सप्ताह का समय एजेंसी से मांग किया था. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 6 फरवरी की सुबह 11 बजे एजेंसी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होकर जवाब देने का नोटिस दिया. इसी मामले में कांग्रेस से निलंबित अन्य विधायक राजेश कच्छप से 7 और नमन विक्सल कोंगाड़ी से 8 फरवरी को पूछताछ होगी. तीनों विधायक 30 जुलाई 2022 को 48 लाख कैश के साथ हावड़ा में गिरफ्तार किए गए थे.
वहीं, सोमवार को ही साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उससे अर्जित राशि की मनी लाउंड्रिंग के मामले में डीसी रामनिवास यादव से ईडी दूसरी बार पूछताछ करेगी. रामनिवास यादव से पहली बार 23 जनवरी को तकरीबन सात घंटे पूछताछ की गई थी. पहली बार पूछताछ में ईडी को कई तथ्यों पर डीसी जानकारी नहीं दे पाए थे. ईडी के सवालों के जवाब में डीसी ने बार-बार यह कहा कि भूल गए है. इस स्थिति में ईडी ने डीसी से छह फरवरी को दुबारा हाजिर होने को कहा था. मिली जानकारी के अनुसार डीसी को कई सवालों की सूची भी ईडी ने सौंपी है, जिसके विवरण की मांग की गई है.
गौरतलब है कि ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में ही 24 दिसंबर को मामले के शिकायतकर्ता कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह से तकरीबन दस घंटे पूछताछ की थी. पूछताछ में अनूप सिंह ने जो तथ्य एजेंसी को दिए हैं, उसका सत्यापन और मिलान तीनों आरोपी विधायकों से की जाएगी.
हावड़ा में तीनों विधायकों को जब गिरफ्तार किया गया था, तब उनके पास से पुलिस ने 48 लाख रुपये बरामद किए थे. बंगाल पुलिस की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायकों ने कोलकाता के ही शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से पैसे लिए थे. महेंद्र अग्रवाल ने पैसे क्यों दिए इन पहलूओं पर भी ईडी जांच करेगी. हालांकि तीनों विधायकों ने बताया था कि आदिवासी दिवस के लिए उन्हें साड़ी और कम्बल की खरीदारी करनी थी, इसलिए वह पैसे लेकर कोलकाता गए थे.लेकिन एजेंसी यह जांचेगी कि पैसों से खरीदारी करनी थी तो बगैर कुछ खरीदे तीनों विधायक वापस झारखंड क्यों लौट रहे थे.
वहीं बंगाल पुलिस से भी ईडी संबंधित दस्तावेज हासिल करेगी. 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है.जांच के क्रम में अनूप सिंह से ईडी को पूछताछ करनी है , इसी वजह से एजेंसी ने समन भेज कर 24 दिसम्बर को अनूप को ईडी दफ्तर बुलाया था ताकि मामले में अनूप का पक्ष एजेंसी के सामने आ सके.