रांचीः ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का रांची के रिनपास में इलाज शुरू हो गया है. लेकिन पंकज मिश्रा के हिरासत के दौरान रिम्स में रहते हुए जिन लोगों ने अपनी वफादारी पंकज मिश्रा से दिखाई थी अब वे ईडी के रडार पर आ गए(ED will interrogate many people in Pankaj Mishra phone case) हैं. इसमें सबसे पहला नाम साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे का है. दुबे को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि न्यायिक हिरासत में रहते हुए पंकज मिश्रा ने डीएसपी दुबे के साथ 300 से ज्यादा बार बातचीत की थी.
रिम्स फोन कांडः डीएसपी सहित आधा दर्जन लोगों से होगी पूछताछ, कई अधिकारी भी रडार पर - रांची न्यूज
रिम्स में इलाज के दौरान पंकज मिश्रा से वफादारी दिखाने वाले लोगों से ईडी पूछताछ करेगी(ED will interrogate many people in Pankaj Mishra phone case). कई लोग ईडी की रडार पर हैं. कुछ लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ेंःपंकज मिश्रा मामले में रांची जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ, ईडी के सामने हुए पेश
क्या है मामलाःझारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से फोन पर बात करने वाले साहिबगंज एसडीपीओ राजेंद्र दूबे को ईडी ने समन कर दिया है. ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि पंकज मिश्रा ने 27 जुलाई से 20 अक्तूबर तक 300 से अधिक फोन कॉल्स किए थे. जांच में यह बात सामने आयी थी कि कई पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों को पंकज ने कॉल किया था. ईडी ने सोमवार को इसी मामले में राजेंद्र दूबे को समन कर दिया. उन्हें आठ दिसंबर को ईडी के समक्ष हाजिर होना होगा.
सूरज पंडित से पूछताछ शुरूःईडी इसी मामले में मंगलवार को पंकज मिश्रा के करीबी सूरज पंडित से पूछताछ कर रही है. वहीं चंदन यादव से सात दिसंबर को पूछताछ की जाएगी. दोनों को ईडी ने 28 नवंबर को समन किया था. पंकज मिश्रा के इन दोनों सहयोगियों के अलावे रिम्स में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल से बातचीत की पुष्टि हुई है. ईडी राजेंद्र दूबे से यह पूछेगी कि उन्होंने पंकज मिश्रा से क्या और क्यों बात की.
कई अधिकारी रडार परःईडी की जांच में यह बात भी सामने आई है कि पंकज मिश्रा जब न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती थे, उस दौरान कई बड़े अधिकारियों ने उससे फोन के जरिए बातचीत की थी. कई तो उनसे मिलने के लिए भी जाया करते थे. जानकारी के अनुसार साहिबगंज, रांची, गिरिडीह, धनबाद से जुड़े कई बड़े अधिकारी पंकज मिश्रा से फोन पर लगातार संपर्क में थे और वे कभी-कभी उनसे मिलने के लिए रिम्स भी जाते थे. जानकारी के अनुसार ईडी अब आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को समन कर पूछताछ करने के लिए सिर्फ इसलिए बुलाने वाली है क्योंकि उन्होंने लगातार पंकज मिश्रा से फोन पर बात की थी.
फोन लेकर जाते थे कर्मीःईडी को यह जानकारी भी हासिल हुई है कि कुछ बड़े रसूखदार लोग पंकज मिश्रा से बातचीत करने के लिए अपने कर्मियों को मोबाइल लेकर रिम्स भेजा करते थे. ताकि उसी मोबाइल के जरिए वे पंकज मिश्रा से बातचीत कर सके. झारखंड के सत्ता के बेहद करीबी एक व्यक्ति के दो कर्मी भी इसी वजह से ईडी के रडार पर हैं, उन्हें भी जल्द ही समन कर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.