झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में शराब घोटाला मामले में ईडी ने तेज की जांच, सोमवार को होगी संयुक्त उत्पाद आयुक्त से पूछताछ

ED will interrogate Joint Excise Commissioner. प्रवर्तन निदेशालय झारखंड में शराब घोटाले की जांच कर रही है. जिसमें झारखंड के संयुक्त उत्पाद आयुक्त को दोबारा समन किया गया है. उन्हें सोमवार को ईडी के दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया है. वहीं ईडी के गवाह को भड़काने के मामले में दोबारा साहिबगंज के एसपी से पूछताछ होगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-December-2023/jh-ran-01-edcase-photo-7200748_03122023114359_0312f_1701584039_1069.jpg
ED Will Interrogate Joint Excise Commissioner

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 1:42 PM IST

रांचीः शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच तेज गति से चल रही है. इस मामले में कल यानी सोमवार को झारखंड के संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह से ईडी पूछताछ करेगी. गजेंद्र सिंह को ईडी का यह दूसरा समन है. वहीं ईडी के गवाह मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से बुधवार को दोबारा पूछताछ होगी.

सोमवार को होगी गजेंद्र सिंह से पूछताछः झारखंड में पुरानी शराब नीति के जरिए टेंडर आवंटन में गड़बड़ी को लेकर ईडी संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह से सोमवार को पूछताछ करेगी. गजेंद्र को 4 दिसंबर 2023 की सुबह 11 बजे तक ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. इससे पहले ईडी ने उन्हें 29 नवंबर 2023 को उपस्थिति का समन भेजा था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.

ईडी ने संयुक्त उत्पाद आयुक्त से मांगे हैं कई अहम कागजातः ईडी ने गजेंद्र सिंह को एक फार्मेंट भी भेजा है, जिसके तहत पांच वर्षों के उत्पाद विभाग के राजस्व, शराब टेंडर आवंटन को लेकर राजस्व पर्षद के पत्रों, टेंडर आवंटन से जुड़े कागजातों की मांग भी की गई है. ईडी ने पूर्व में भी गजेंद्र सिंह को समन भेज कर इन कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा था, लेकिन सरकार का आदेश नहीं मिलने की बात कह वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.

एसपी नौशाद आलम से होगी दूसरी बार पूछताछः वहीं साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से छह दिसंबर को दूसरी बार पूछताछ की जाएगी. इससे पहले ईडी ने 28 सितंबर को 14 घंटे से अधिक नौशाद आलम से पूछताछ की थी. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान उन्होंने एजेंसी को कोई खास सहयोग नहीं किया था. उनके द्वारा दिए गए जवाबों की समीक्षा एजेंसी के द्वारा की गई है, जिसके बाद उन्हें दोबारा समन जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details