झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Action in Jharkhand: दाहू यादव के पिता से ईडी करेगी जेल में पूछताछ, मिली इजाजत - दाहू यादव के पिता से ईडी की पूछताछ

1000 करोड़ से अधिक के खनन घोटाला मामले में ईडी अब दाहू यादव के पिता पशुपति यादव से पूछताछ करेगी. ईडी को कोर्ट से इस संबंध में इजाजत मिल गई है.

ED action in Jharkhand
ED action in Jharkhand

By

Published : May 26, 2023, 10:01 PM IST

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव से ईडी पूछताछ करेगी. दाहू के पिता को ईडी ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. पशुपति से जेल में ही ईडी की टीम पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें-Sahibganj Crime News: साहिबगंज पुलिस ने ईडी की पकड़ से फरार दाहू यादव के पिता को किया गिरफ्तार

जेल में होगी पूछताछ:अवैध खनन के जरिए की गई करोड़ों की काली कमाई के आरोपी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव से ईडी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में पूछताछ करेगी. ईडी को कोर्ट ने इस संबंध में अनुमति दी है. पशुपति को साहिबगंज पुलिस ने ईडी के वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया था, तब से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. पशुपति यादव से ईडी दाहू यादव और सुनील यादव के संबंध में पूछताछ करेगी. अवैध खनन और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पंकज मिश्रा के खास सहयोगी दाहू यादव और सुनील यादव अबतक फरार हैं. ईडी के वारंट के बाद साहिबगंज पुलिस ने दाहू के आवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की थी.

शनिवार और रविवार को होगी पूछताछ:ईडी की टीम पशुपति यादव से शनिवार और रविवार को पूछताछ करेगी. ईडी कोर्ट के आदेश के बाद टीम शनिवार को जेल जाएगी. इस संबंध में जेल प्रशासन को भी जानकारी दी गई है.

पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है दाहू:दाहू यादव झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन से अर्जित राशि की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है. पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही दाहू यादव फरार चल रहा है. ईडी ने अब दाहू के पारिवारिक सदस्यों को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद ईडी ने दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार किया था. ईडी ने पूर्व में अवैध खनन के मामले में दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ भी वारंट लिया था. गौरतलब है कि दाहू यादव के ठिकानों पर पहली बार आठ जुलाई को ईडी ने छापेमारी की थी. 18 जुलाई तक दाहू ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होता था, लेकिन इसके बाद से ही वह फरार हो गया. तब से वह फरार ही चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details