रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी दोबारा पूछताछ के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में बुला सकती है (ED will interrogate CM Hemant Soren again). मुख्यमंत्री को दोबारा पूछताछ बुलाने को लेकर झारखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है, हालांकि अभी तक ईडी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म - ईडी समाचार
सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर से ईडी जांच के लिए बुला सकती है (ED will interrogate CM Hemant Soren again). कहा जा रहा है कि दिसंबर को पहले हफ्त में सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया जाएगा. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी ना तो सीएमओ से की जा रही है और ना ही ईडी की तरफ से.
ये भी पढ़ें:VIDEO: सीएम आवास के बाहर गरजे हेमंत, कहा- क्या भाजपा शासित राज्य क्या दूध के धुले हैं?
सात दिसंबर की चर्चा:चर्चा है कि ईडी ने 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोबारा बुलाया गया है, हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि न तो ईडी ने की है और ना ही सीएमओ की तरफ से इस संबंध में कोई सूचना दी गई है, लेकिन झारखंड में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म है कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है.
कैसे मुख्यमंत्री आए ईडी के रडार पर:6 मई को ईडी ने मनरेगा घोटाले में राज्य की तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को 19.41 करोड़ मिले थे. जांच के बाद ईडी ने बताया था कि जब्त पैसों में अधिकांश राशि राज्य के बड़े राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों की हैं. इसके बाद आठ जुलाई को ईडी ने अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार किया था.
बाद में ईडी ने 25 अगस्त को सत्ता के गलियारे में चर्चित रहे प्रेम प्रकाश, सीए जे जयपुरिया के ठिकानें पर छापेमारी की थी. इस दौरान प्रेम के यहां से सीएम हाउस में तैनात दो सिपाहियों की एके 47 व 60 कारतूस बरामद किए थे, जबकि जयपुरियार के यहां से संपत्ति और निवेश से जुड़े कच्चे कागजात और फाइलें बरामद की गई थीं. वहीं रवि केजरीवाल ने एजेंसी को जो बयान दिया था, उसमें हेमंत सोरेन का जिक्र किया गया था. बाद में रवि केजरीवाल के बयान के सत्यापन में भी कई चीजें ईडी की जानकारी में आयी थीं, जिसके बाद सीएम को ईडी ने पहली बार 1 नवंबर को समन भेज 3 नवंबर को हाजिर होने को कहा था. उस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्र भेजकर ईडी से समय मांग लिया था लेकिन उसके बाद ईडी ने सीएम को दोबारा संबंध भेजा और फिर सीएम ईडी दफ्तर में हाजिर हुए थे.