झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुधवार को साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से दूसरी बार होगी पूछताछ, ईडी ने दोबारा जारी किया है समन - नौशाद आलम की पोस्टिंग कहां कहां रही

ED will again interrogate Sahibganj SP. ईडी के गवाह को प्रभावित करने के मामले में ईडी एक बार फिर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने दोबारा समन कर बुधवार को साहिबगंज एसपी को एजेंसी के दफ्तार बुलाया है. कल एसपी नौशाद आलम ईडी के सवालों का एक बार फिर सामना करेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-December-2023/jh-ran-02-edcase-photo-7200748_05122023111709_0512f_1701755229_391.jpg
ED Will Again Interrogate Sahibganj SP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 2:08 PM IST

रांची:साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ठीक एक सप्ताह बाद दोबारा ईडी पूछताछ करेगी. बुधवार यानी छह दिसंबर को ईडी ने नौशाद आलम को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले 28 नवंबर को ईडी एसपी नौशाद आलम से 14 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.

एसपी को दूसरा समन जारी किया है ईडी ने: साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम से बुधवार को दूसरी बार पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एसपी नौशाद आलम से पूछताछ के लिए बाकायदा सवालों की एक पूरी लिस्ट तैयार की है. ईडी के गवाह को प्रभावित करने को लेकर एसपी नौशाद आलम से पूछताछ की जा रही है. इससे पूर्व बीते मंगलवार को नौशाद आलम से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी, लेकिन उस दौरान साहिबगंज एसपी के अधिकांश जवाब से एजेंसी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद उन्हें दोबारा समन जारी कर बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ईडी के गवाह को भड़काने का मामलाः एसपी नौशाद आलम पर आरोप है कि साहिबगंज में बतौर एसपी पोस्टिंग के बाद उन्होंने ईडी के गवाह विजय हांसदा को भड़काया है. जिसके बाद ईडी के गवाह ने कोर्ट में अपना बयान बदल दिया.

कौन है पर्दे के पीछे जानना चाहती है ईडी: दरअसल, ईडी यह जानना चाहती है कि आखिरकार नौशाद आलम किस पॉलीटिशियन या फिर किस सरकारी अधिकारी के कहने पर विजय हांसदा को सुविधाएं प्रदान करायी थी. पर्दे के पीछे वे कौन लोग हैं जिनके कहने पर गवाह को प्रभावित करने की कोशिश की गई. पहली पूछताछ में ऐसे सभी सवाल नौशाद आलम से किए गए थे, लेकिन उन्होंने इन मामलों से जुड़े किसी भी सवाल का जबाब ईडी को नहीं दिया था. जिसके बाद उन्हें दूसरा समन जारी किया गया.

संपत्ति का विवरण भी बुधवार को देंगे एसपी: ईडी एसपी नौशाद आलम को लेकर विस्तृत जानकारी पहले से जुटा रही थी. नौशाद आलम की पोस्टिंग कहां- कहां रही और उनके द्वारा किस तरह की संपत्ति की खरीद की गई इसकी जानकारी भी पूर्व में ईडी जुटा चुकी है. नौशाद आलम से उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी मांगी गई थी. बुधवार को एसपी नौशाद आलम को हलफनामा के जरिए अपनी संपत्ति की जानकारी ईडी को उपलब्ध करानी है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड शराब घोटाला: उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह नहीं पहुंचे ईडी के दफ्तर, हो सकती थी गिरफ्तारी

साहिबगंज एसपी से 14 घंटे तक चली पूछताछ, जवाब से ईडी नहीं संतुष्ट

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ, गवाह को प्रभावित करने का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details