झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन से फिर पूछताछ करेगी ईडी, विशेष अदालत ने मिली इजाजत - Ranchi News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से ईडी की टीम एक बार फिर पूछताछ (ED Will Again Interrogate) करेगी. इसके लिए ईडी की विशेष अदालत ने इजाजत दे दी है.

ED Team
ED Team

By

Published : Nov 25, 2022, 4:24 PM IST

रांचीः ईडी के द्वारा गिरफ्तार की गई निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से ईडी की टीम एक बार फिर पूछताछ (ED Will Again Interrogate)करेगी. फिलहाल सीए सुमन कुमार रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं. जानकारी के अनुसार ईडी की विशेष अदालत ने सुमन कुमार से पूछताछ के लिए इजाजत दे दी है.


ये भी पढ़ें-पूजा सिंघल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

ईडी ने मांगी थी इजाजतः गौरतलब है कि मनरेगा घोटाले के साथ-साथ अवैध खनन के जरिए 1000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (Money Laundering Case) ईडी की जांच तेज गति से चल रही है. ईडी की जांच में सीए सुमन कुमार को लेकर कई नए तथ्य सामने आए हैं. इसे लेकर ईडी एक बार फिर से सुमन कुमार से पूछताछ करेगी.

ईडी के जोनल कार्यालय में होगी पूछताछः जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों की तरफ से विशेष अदालत (ED Special Court) में सुमन कुमार से पूछताछ के लिए इजाजत मांगी गई थी. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. अब जल्द ही सुमन कुमार से ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ की जाएगी. मनरेगा घोटाले में सबसे पहली गिरफ्तारी सीए सुमन कुमार की ही हुई थी. उसके बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान लगातार 14 दिन तक रिमांड पर रखकर सुमन कुमार से ईडी ने पूछताछ की थी.

मई में हुई थी सुमन की गिरफ्तारीः गौरतलब है कि ईडी की जांच में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के बूटी मोड़ स्थित सोनाली अपार्टमेंट से 19.76 करोड़ कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा डांगरा टोली स्थित ईस्टर्न मॉल में सुमन कुमार के ऑफिस से 29.70 लाख रुपए बरामद हुए थे. जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया था. इसी वर्ष मई में सुमन को गिरफ्तार किया गया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details