झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के कारोबारियों पर ED का शिकंजा, 30 लोगों पर मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज - ED took big action against illegal drug addicts

झारखंड में नशे के अवैध कारोबार लोगों के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. दूसरे राज्यों से सस्ती शराब खरीदकर झारखंड में मॉडलिंग कर महंगी शराब करके बेचने वाले कई माफियाओं के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया है.

ED took big action against illegal drug addicts in Jharkhand
नशे के कारोबारियों पर ED का शिकंजा

By

Published : Apr 2, 2021, 9:41 PM IST

रांची:नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. दूसरे राज्यों से सस्ती शराब खरीदकर झारखंड में मॉडलिंग कर महंगी शराब करके बेचने वाले कई माफियाओं के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया है. सभी मामलों में अवैध नशे के कारोबारियों को मनी लाउंड्रिंग के केस में आरोपी बनाया गया है. ईडी ने जिन 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनके तार एक दूसरे से जुड़े रहे हैं. पूर्व में दर्ज कांडों में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-बोकारोः दो शराब तस्कर गिरफ्तार, जब्त की गई अवैध शराब

किन-किन मामलों में ईडी ने किया केस दर्ज

पहला मामला, लोहरदगा के कुडु थाने में दर्ज केस नंबर 79/2020 के मामले में भी ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है. कुडू थानेदार अनिल उरांव के बयान पर पूरे मामले में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच में पाया था कि बढनियां गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब को बनाकर उसकी रिफिलिंग महंगे ब्रांड के बोतलों में की जा रही है. मामले में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने शंकर लहरीन, अमन कुमार, अमर गुप्ता, रेसिन गुप्ता, आलोक साहू, मनीष नारायण उर्फ अनिल नारायण, दिलीप राम, धर्मेंद्र गुप्ता, अंकित कुमार, अनिल कुमार झा, संतोष कुमार मंडल, पिंटू गुप्ता, प्रदीप महली और चंद्रशेखर राय को आरोपी बनाया है.

80 किलो गांजा के साथ मनोज नायक हुआ था गिरफ्तार
दूसरा मामला, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 80 किलो गांजा के साथ मनोज नायक को गिरफ्तार किया था. जांच में मनोज ने बताया था कि उसके रिश्तेदार बालमुकुंद नायक के कहने पर वह ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था. इस ममाले में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनोज नायक, राजकिशोर बेहरा, बालमुकुंद निराला, प्रदीप कुमार सेट्टी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग

उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी
तीसरा मामला, 6 अगस्त 2020 को पिठौरिया में झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी. ओनया गांव के जतराटांड में पुलिस ने छापेमारी कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में तेजपाल मुंडा, बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ राहुल शर्मा, गौतम कुमार, बिट्टू कुमार, तापस मंडल, निताई बनर्जी, गणेश गोराई, संतोष कुमार मंडल, रोशन कुमार सिंह और संजय साहू को गिरफ्तार किया गया था. सभी को ईडी ने आरोपी बनाया है.

कई सामान बरामद

जांच में यह तथ्य आया है कि आरोपी चंडीगढ़ की किंग्स गोल्ड कंपनी से थोक में शराब की खरीद करते थे. इसके बाद उसी शराब को महंगे शराब की बोतलों में भरकर बिहार और झारखंड में बेचते थे. आरोपी राहुल शर्मा के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में नकली रैपर, सील और महंगे शराब की बोतले बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details