झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 18, 2023, 8:32 PM IST

ETV Bharat / state

Ranchi Land Scam Case: ईडी ने किया कारोबारी विष्णु अग्रवाल का टाइम पीटिशन खारिज, फिर से समन भेज कर 26 जुलाई को दफ्तर पहुंचने का निर्देश

प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को तीन सप्ताह का समय देने से इनकार कर दिया है. ईडी ने समन जारी कर विष्णु अग्रवाल को 26 जुलाई को ईडी के दफ्तर तलब किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-July-2023/jh-ran-05-ednotice-photo-7200748_18072023192355_1807f_1689688435_921.jpg
ED Dismisses Time Petition Of Vishnu Aggarwal

रांची:झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने एक बार फिर से समन जारी कर दिया है. इस बार ईडी ने 26 जुलाई को विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे एजेंसी के दफ्तर बुलाया है. इससे पहले 17 जुलाई को न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में जमीन घोटाले से जुड़े केस में उपस्थित होना था, लेकिन उपस्थिति के ठीक पहले उन्होंने ईडी को ई-मेल भेजकर बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्होंने तीन सप्ताह का वक्त ईडी से मांगा था, लेकिन ईडी ने विष्णु अग्रवाल के टाइम पीटिशन को खारिज करते हुए 26 जुलाई को हाजिर होने के लिए समन कर दिया है.

ये भी पढ़ें-रांची जमीन घोटाला मामलाः ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मांगा समय

चेशायर होम व पुगडू जमीन डील में होनी है पूछताछ:न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल से ईडी चेशायर होम रोड में एक एकड़ और पुगडू में 9.30 एकड़ जमीन की डील को लेकर पूछताछ करेगी. दोनों ही जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी कर जमीन की खरीद के साक्ष्य ईडी को मिले हैं.

जमीन घोटाले को लेकर 17 लोगों से होगी पूछताछ:वहीं दूसरी तरफ चोशायर होम जमीन, आर्मी की जमीन के बाद अब पुगडु में विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील को लेकर भी ईडी ने जांच शुरू कर दी है. जमीन से जुड़े 17 लोगों को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. बुधवार से लगतार सभी 17 लोगों को ईडी दफ्तर में हाजिर होना है. जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को चार से पांच लोग ईडी दफ्तर पहुचेंगे, जिनसे बारी-बारी से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details