रांची: कोलकाता में हुए कैश कांड को लेकर रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर को लेकर ईडी ने अरगोड़ा थाना प्रभारी को दूसरा समन भेज दिया है. ईडी के पहले समन पर थानेदार एजेंसी दफ्तर नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद एजेंसी ने रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को दूसरी बार समन जारी करते हुए 23 फरवरी को बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया है.
ये भी पढे़ं-ED Interrogation of MLA and DC: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद
थानेदार का बयान है अहम: गौरतलब है कि झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में ईडी को अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का बयान दर्ज करना है. इससे पहले एजेंसी ने 10 फरवरी को अरगोड़ा थानेदार को बुलाया था, लेकिन अरगोड़ा थानेदार ईडी के समन पर एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. अरगोड़ा थानेदार ने ईडी को बताया था कि इस मामले में वरीय अफसरों के निर्देश मिलने के बाद वो उपस्थित होंगे. इस मामले में अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा
दर्ज केस को जीरो एफआईआर में किया था तब्दीलः अरगोड़ा थाना में दर्ज एफआईआर को ही जीरो एफआईआर कर हावड़ा पुलिस को भेजा गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों कोजेल भेज दिया गया था. ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कैसे इस मामले को जीरो एफआईआर में बदला गया.
क्या है पूरा मामला: दरअसल 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी.