रांची:झारखंड पुलिस के डीएसपी प्रमोद मिश्रा को ईडी ने दोबारा समन जारी कर 15 सितंबर को जोनल कार्यालय में दिन के 11 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है (ED summons Jharkhand Police DSP Pramod Mishra). इससे पहले प्रमोद मिश्रा ने सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी में जाने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होने की बात कही थी. मंगलवार की शाम ईडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा का नोटिस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:अवैध खनन मामलाः डीजीपी के निर्देश के बावजूद ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए डीएसपी प्रमोद मिश्रा
प्रमोद मिश्रा को 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे रांची के ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. इससे पहले ईडी ने छह दिसंबर को प्रमोद मिश्रा को नोटिस भेजकर 12 दिसंबर को उपस्थित होने का समन भेजा था. इस मामले में डीजीपी कार्यालय ने भी प्रमोद मिश्रा को उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन 12 दिसंबर को वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. प्रमोद मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बगैर अनुसंधान महज 24 घंटे में बरहरवा टॉल प्लाजा केस में सुपरविजन रिपोर्ट निकाल मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम केस से बाहर कर दिया था, जबकि इस मामले में शेष आठ आरोपियों पर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी.
डीजीपी के निर्देश का भी नही किया था पालन:साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उसके परिवहन से जुड़े केस में छह दिसंबर को ईडी की तरफ से डीएसपी प्रमोद मिश्रा को पहला समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, मामले को लेकर आठ दिसंबर को झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने भी एक निर्देश डीएसपी के लिए जारी किया था. इस निर्देश को पुलिस मुख्यालय के डीएसपी विधि ने प्रमोद मिश्रा को भेजा था. जिसमें कहा गया था कि वह ईडी के समन पर 12 दिसंबर को दिन के 11 बजे उपस्थित हों, लेकिन ईडी के समन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बावजूद प्रमोद मिश्रा सोमवार को एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. ऐसे में दिनभर ईडी के अधिकारी प्रमोद मिश्रा का इंतजार करते रह गए.