रांची: हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश से जुड़े कैश कांड में ईडी कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी से अगले सफ्ताह पूछताछ करेगी. इरफान अंसारी को 13 जनवरी जबकि राजेश कच्छप को 16 जनवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ने रांची जोनल ऑफिस में बुलाया है। ईडी ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है (ED summons Congress MLAs).
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामला: ईडी ने मांगी पुलिस से सुपरविजन रिपोर्ट
24 दिसम्बर को हुई थी अनूप सिंह से पूछताछ:ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश रचने के मामले में ही 24 दिसंबर को शिकायतकर्ता कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह से तकरीबन दस घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ में अनूप सिंह ने जो तथ्य एजेंसी को दिए हैं, उसका सत्यापन और मिलान तीनों आरोपी विधायकों से की जाएगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी अगले सफ्ताह विधायकों से पूछताछ करेगी.
पैसों के स्रोत खंगाल रही ईडी:हावड़ा में तीनों विधायकों को जब गिरफ्तार किया गया था, तब उनके पास से पुलिस ने 48 लाख रुपये बरामद किए थे. बंगाल पुलिस की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायकों ने कोलकाता के ही शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से पैसे लिए थे. महेंद्र अग्रवाल ने पैसे क्यों दिए इन पहलूओं पर भी ईडी जांच करेगी. हालांकि तीनों विधायकों ने बताया था कि आदिवासी दिवस के लिए उन्हें साड़ी और कम्बल की खरीदारी करनी थी, इसलिए वह पैसे लेकर कोलकाता गए थे. लेकिन एजेंसी यह जांचेगी कि पैसों से खरीदारी करनी थी तो बगैर कुछ खरीदे तीनों विधायक वापस झारखंड क्यों लौट रहे थे. वहीं बंगाल पुलिस से भी ईडी संबंधित दस्तावेज हासिल करेगी.
क्या है पूरा मामला:दरअसल 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है. जांच के क्रम में अनूप सिंह से ईडी को पूछताछ करनी है. इसी वजह से एजेंसी ने समन भेज कर 24 दिसम्बर को अनूप को ईडी दफ्तर बुलाया था ताकि मामले में अनूप का पक्ष एजेंसी के सामने आ सके.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक कैशकांड: शनिवार को होगी ईडी दफ्तर में अनूप सिंह से पूछताछ
अनूप सिंह ने दो बार सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस कराया दर्ज:कांग्रेस विधायकअनूप सिंह ने दो बार झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश व कांग्रेसी विधायकों के खरीद फरोख्त को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. 31 जुलाई को अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराने के पूर्व 21 जुलाई 2021 को भी सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस दर्ज कराया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को होटल ली लैक से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था. हालांकि तब किसी के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई थी.