झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी का समन, क्रिसमस से पहले पूछताछ के लिए बुलाया - झारखंड सरकार गिराने की साजिश

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को ईडी ने समन किया है (ED summons Congress MLA Anoop Singh). अनूप सिंह को ईडी ने रांची दफ्तर में पूछताछ के लिए क्रिसमस से पहले 24 दिसंबर को बुलाया है.

ED summons Congress MLA Anoop Singh
ED summons Congress MLA Anoop Singh

By

Published : Dec 16, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 9:18 PM IST

रांची:कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को ईडी ने समन कर 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर आने को कहा है (ED summons Congress MLA Anoop Singh). सरकार के खिलाफ साजिश रचने और कैश कांड के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराने वाले अनूप सिंह ईडी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें:ईडी और इनकम टैक्स के सहारे भाजपा कर रही विधायकों को डराने की कोशिश: विधायक अनूप सिंह

क्या है पूरा मामला:झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल को ईडी ने समन भेजा है. 24 दिसंबर को दिन के 11 बजे उन्हें रांची जोनल ऑफिस पहुंचने को कहा गया है. दरअसल 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज किया गया था. जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है. जांच के क्रम में अनूप सिंह को समन भेज कर मामले में पूरा पक्ष एजेंसी लेगी.


दो बार सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस कराया दर्ज:अनूप सिंह ने दो बार झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश और कांग्रेसी विधायकों के खरीद फरोख्त को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. 31 जुलाई को अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराने के पूर्व 21 जुलाई 2021 को भी सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस दर्ज कराया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को होटल ली लैक से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था. हालांकि तब किसी के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई थी.

Last Updated : Dec 16, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details