रांची: अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से समन (ED summons CM Hemant Soren) भेजे जाने के बाद से झारखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान चल रही है. खुद को सही साबित करने के लिए सोशल मीडिया का जोर शोर से इस्तेमाल हो रहा है. (Twitter war between leaders)
ये भी पढ़ें-बाबूलाल की ललकार, हेमंत सरकार को उखाड़ेंगे भी और सरकार भी बनायेंगे
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक आदिवासी बच्चे को घर में बंधुआ बनाकर गर्म लोहे से दागने वाली घटना का जिक्र कर एक तरफ सीएम के प्रति आभार जताया क्योंकि उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया था. दूसरी तरफ सीएम पर चुटकी भी ली. बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि अगर आपने साहिबगंज खनन घोटाला, जहाज डूबने, रांची-देवघर में हुए बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले समेत समय-समय पर लाये गये कुछ विषयों पर संज्ञान लिया होता तो शायद आगे कुआं और पीछे खाई वाली बुरी हालत नहीं होती.
बाबूलाल ने कहा कि आपको मेरी सूचनाओं को पत्रवीर कहकर मजाक उड़ाने में मजा आता था. आज ये मामले ही आपकी गले की फांस बन रहे हैं. याद रखिए, हम आप रहें न रहें, कागज कभी नहीं मरेगा. बाबूलाल मरांडी ने 20 जून 2022 और 26 अगस्त 2022 को मुख्य सचिव के नाम जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने उसी दौरान रांची में सेना की 4.5 एकड़ जमीन और बजरा की 7.16 एकड़ जमीन घोटाले से सीएम को अवगत कराया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. अब इसकी जांच ईडी कर रही है. जांच अगर आपतक पहुंचेंगी तो ये मत कहिएगा कि आप कुछ जानते ही नहीं थे.
खास बात है कि बाबूलाल के इस गंभीर सवाल का जवाब सीएम की ओर से उस सुनीता खाखा की मुस्कुराती तस्वीर जारी कर दिया गया है जिनपर भाजपा नेत्री रही सीमा पात्रा ने जुल्म ढाया था. सीएम की ओर से लिखा गया है कि सुनीता बहन पर भाजपा नेता द्वारा किये गए अमानवीय व्यवहार, अत्याचार और वहशीपन ने पूरे देश को झकझोर दिया था. आप पर जो जुल्म हुए उसका एहसास भी कर पानी कठिन है. मगर आप चिंता न करें, आपका भाई आपके साथ खड़ा है.