रांचीःअवैध खनन मामले की तफ्तीश कर रही ईडी ने फरार चल रहे दाहू यादव पर चौतरफा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने अब दाहू यादव के परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी ने दाहू के पिता और बेटे को आरोपी बनाते हुए कोर्ट से वारंट की मांग की है. दाहू के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को ईडी ने आरोपी बनाया है.
ये भी पढे़ं-ईडी दफ्तर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ, सुरक्षा के मद्देनजर परिसर छावनी में तब्दील
पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है दाहूः दाहू यादव झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन से अर्जित राशि की मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है. पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही दाहू यादव फरार चल रहा है. ईडी ने अब दाहू के पारिवार के सदस्यों को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी ने दाहू यादव के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को आरोपी बनाते हुए कोर्ट से वारंट की मांग की है. ईडी ने पूर्व में अवैध खनन के मामले में दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ भी वारंट लिया था. गौरतलब है कि दाहू यादव के ठिकानों पर पहली बार आठ जुलाई को ईडी ने छापेमारी की थी.18 जुलाई तक दाहू ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होता था, लेकिन इसके बाद से ही वह फरार हो गया.तब से वह फरार ही चल रहा है.
मां की तबीयत खराब होने का बहाना बना हुआ था गायबः आठ जुलाई को ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद 12 से 18 जुलाई तक दाहू ईडी के समक्ष हाजिर हुआ था, लेकिन बाद में अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कह दाहू ने ईडी से वक्त मांगा, इसके बाद से वह अंडरग्राउंड हो गया है. ईडी ने दाहू यादव की तलाश में कई बार साहिबगंज में दबिश भी दी, लेकिन वह एजेंसी के हाथ नहीं आया.
पंकज मिश्रा ने अवैध खनन में उगाही के लिए दाहू यादव का इस्तेमाल किया थाः दरअसल, ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने अवैध खनन और परिवहन में उगाही के लिए दाहू यादव का इस्तेमाल किया था. आपराधिक छवि के दाहू यादव ने जलमार्ग के जरिए होने वाले पूरी परिवहन पर अपना कब्जा रखा था. वैध या अवैध सभी तरह के वाहनों पर प्रति ट्रक 500 रुपए की वसूली दाहू यादव के द्वारा की जाती थी. दाहू को पंकज मिश्रा ने उसके पुराने केस में मदद कराने का वादा किया था. इस मामले में ईडी ने जब जांच की, तब दाहू यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई. दाहू यादव के परिवार के सदस्यों के द्वारा भी अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता की बात सामने आयी थी. जिसके बाद दाहू के भाई सुनील यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. हालांकि वह उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद उसके खिलाफ ईडी ने वारंट लिया था. अब जांच में आए तथ्यों के आधार पर दाहू के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को ईडी ने आरोपी बनाया है.