रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को ईडी के द्वारा दूसरा सम्मन जारी कर दिया गया है. ईडी ने बुधवार की शाम दूसरा समन जारी करते हुए अब नौशाद आलम को 28 नवंबर को ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है.
पहले समन पर हाजिर नहीं हुए थे:गौरतलब है कि ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम बुधवार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेज दिया है. दूसरे समन में उन्हें 28 नवंबर को दिन के 11 बजे तक ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है. पहले समन पर बुधवार को साहिबगंज एसपी दिन के 11.30 बजे तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे.
बाद में उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी कि समन को लेकर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से लिखित मंतव्य मांगा है. ऐसे में एजेंसी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हो सकते. ईडी को भेजे पत्र में नौशाद आलम ने मंतव्य पर राय नहीं मिलने की वजह से दूसरी तारीख की मांग की थी. इसके बाद एजेंसी ने दूसरा समन बुधवार शाम जारी कर लिया.
विजय हांसदा वाले मामले में भूमिका से इनकार:बुधवार को नौशाद आलम दिनभर पुलिस मुख्यालय में ही मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है. पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया था.