झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Scam Case: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को मोहलत देने से ईडी का इनकार, तीसरी बार समन भेज 24 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश - Ranchi News

रांची में जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के नाम ईडी ने तीसरी बार समन जारी किया है. सोमवार को हर हाल में आईएएस अधिकारी को ईडी के समक्ष हाजिर होना होगा. छवि रंजन ने दो हफ्ते का वक्त ईडी से मांगा था लेकिन ईडी ने समय देने से इनकार कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-April-2023/jh-ran-01-edcase-photo-7200748_22042023124235_2204f_1682147555_1019.jpg
ED Refuses To Give Time To Former Ranchi DC

By

Published : Apr 22, 2023, 2:18 PM IST

रांची:आईएएस अधिकारी सह रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को दो सप्ताह की मोहलत देने से ईडी ने इनकार कर दिया है. आईएएस छवि रंजन ने मोहलत के लिए अपने वकील के माध्यम से कई प्रयास किए थे लेकिन उन्हें मोहलत नहीं मिली है. ईडी ने एक बार फिर से समन जारी करते हुए छवि रंजन को सोमवार 24 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर तलब किया है.

ये भी पढे़ं-रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने ईडी से मांगा दो हफ्ते का वक्त, ईडी फिर से करेगी समन

24 अप्रैल की सुबह 11 बजे छवि रंजन को पहुंचना होगा ईडी दफ्तरः रांची में जमीन घोटाले में पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने ईडी से दो हफ्ते का वक्त मांगा था. लेकिन इसे अनुसंधान टालने की कोशिश मानते हुए ईडी ने वक्त देने से साफ इनकार कर दिया. शुक्रवार को छवि रंजन के वकीलों के द्वारा तमाम कोशिशें की गईं कि पूर्व डीसी को दो हफ्ते की मोहलत मिल जाए लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. ईडी ने एक और समन जारी करते हुए 24 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

शुक्रवार को हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा: शुक्रवार की सुबह 11 बजे ही छवि रंजन को एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होना था लेकिन उन्होंने गुरुवार रात ही दो हफ्ते का वक्त मांग लिया. शुक्रवार की सुबह छवि रंजन के वकील अभिषेक गुप्ता ईडी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने ईडी को बताया कि छवि रंजन 18 अप्रैल से एक मई तक छवि रंजन पितृत्व अवकाश पर हैं. ऐसे में एजेंसी ने अधिक वक्त नहीं देने की बात कहते हुए शुक्रवार की शाम चार बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया है. इस दौरान दूसरा समन भी छवि रंजन को जारी किया गया. लेकिन दुबारा ईडी के अधिवक्ता ईडी कार्यालय पहुंचे और बताया कि पूर्व के कार्यक्रम के तहत छवि रंजन राज्य के बाहर हैं, ऐसे में वह इस हफ्ते एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकते. अधिवक्ता ने ईडी से गुहार लगायी कि रविवार के बाद जब कभी भी आईएएस अधिकारी को बुलाया जाएगा तो वे एजेंसी के समक्ष उपस्थित होकर जांच में सहयोग करेंगे.

जांच में सहयोग नहीं करने पर हो सकती है कार्रवाई : ईडी सूत्रों के मुताबिक वकीलों के आश्वासन के बाद एजेंसी की तरफ से 24 अप्रैल सोमवार को छवि रंजन को तलब किया गया है. सोमवार की सुबह 11 बजे उन्हें ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए तीसरा समन भेजा गया है. अब अगर छवि रंजन जांच में एजेंसी को सहयोग नहीं करेंगे तो एजेंसी कड़ी कार्रवाई कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details