झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Raid In Jharkhand: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी ने कसा शिकंजा, कई माइंस मैनेजर के ठिकानों पर छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों पर अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत झारखंड के अलग-अलग जिलों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. पूजा सिंघल के कार्यकाल के कई माइंस मैनेजरों की संपत्ति की जांच शुरू हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-March-2023/jh-ran-02-edraid-photo-7200748_03032023120720_0303f_1677825440_874.jpeg
ED Raid In Jharkhand

By

Published : Mar 3, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 2:49 PM IST

रांची:निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है. शुक्रवार को ईडी की अलग-अलग टीम ने झारखंड के तीन जिलों में एक साथ छापेमारी की. ईडी की टीम रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में एक साथ छापेमारी की. पूजा सिंघल के बेहद करीबी रहे माइंस मैनेजर अशोक सिंह के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार छापेमारी के क्रम में अशोक सिंह के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. हजारीबाग से इजहार अंसारी के घर से साढ़े तीन करोड़ रुपए मिले हैं.

ये भी पढे़ं-ED Raid in Jharkhand: झारखंड में ईडी की कार्रवाई, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी

रांची के हरमू में रेडः झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के कार्यकाल में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए अशोक सिंह ने जमकर काली कमाई की थी. ईडी अशोक सिंह को लेकर लगातार जानकारियां जुटा रही थी. जैसे ही पुख्ता जानकारी इकट्ठा हुई ईडी की टीम ने अशोक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की.

अशोक कुमार सिंह की पत्नी के नाम से है माइंसःपूजा सिंघल के बलबूते पर अशोक कुमार सिंह ने अकूत संपत्ति अर्जित की है. अपनी पत्नी के नाम पर उसने एक माइंस का लीज भी लिया है, जो पलामू इलाके में है. बताया जाता है कि जब पूजा सिघल माइंस कमिश्नर के पद पर थीं, विभाग में अशोक सिंह की तूती बोलती थी.

पूछताछ के बाद ईडी ने की छापेमारीःदरअसल, पूजा सिंघल के द्वारा की गई काली कमाई को बाजार में निवेश करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या है. पूजा सिंघल के करीबी कई ऐसे माइंस मैनेजर और माइनिंग इंजीनियर भी थे, जो उन्हें खनिज और लौह अयस्क की अवैध माइनिंग कर अकूत संपत्ति जमा की थी. गौरतलब है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार पूजा सिंघल के सारे पैसों को इन्वेस्ट करता था. इस मामले में पहले सुमन कुमार की गिरफ्तारी हुई थी, उसके बाद पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और कई डीएमओ से पूछताछ के बाद ईडी को कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानकारियां हासिल हुई थीं, जो लोग पूजा सिंघल के लिए पैसों का निवेश का काम किया करते थे.

होमवर्क के बाद शुरू हुई रेडःमिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के गिरफ्तार होने के बाद से ही डाक्यूमेंट्स को लेकर ईडी लगातार पड़ताल कर रही थी. डॉक्यूमेंट एविडेंस कलेक्ट करने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही ईडी की टीम रेस है. पूजा सिंघल के वैसे करीबी जिन्होंने सिंघल की काली कमाई को इन्वेस्ट करने में साथ दिया था, अब वे निशाने पर हैं. ईडी के निशाने पर इस बार कई माइनिंग इंजीनियर भी हैं. जिनके घरों पर ईडी ने दबिश दी है. हालांकि यह सिर्फ शुरुआती जानकारी है. शुक्रवार का दिन पूजा सिंघल के कई करीबियों के लिए काला शुक्रवार साबित होने वाला है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details