रांचीः ईडी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ दबिश दी है. ईडी की टीम ने सुबह सात बजे एक साथ प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा के पोड़ैयाहाट स्थित आवास और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की. ईडी आयकर चोरी के मामले में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर रही है. ईडी ने जांच के क्रम में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, रियल स्टेट में निवेश में शेल कंपनियों के इस्तेमाल से जुड़े कागजात और कुल 20 लाख के करीब नकदी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक और उनके करीबियों पर ईडी की दबिश, महत्वपूर्ण कागजात मिलने की सूचना
कहां-कहां ईडी की टीम ने की छापेमारी
- प्रदीप यादव के गोड्डा मुफस्सिल थाना स्थित आवास, रांची एजी मोड़ स्थित विधायक के सरकारी आवास क्वार्टर संख्या 9/19.
- पूर्व अभियंता और रियल स्टेट कारोबारी शिव कुमार के अरविंद मार्ग, कृष्णा नगर, नियर बरियातू फायरिंग रेंज.
- अजय कुमार झा और मेसर्स मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एसपी कॉलेज, रसिकपुर दुमका स्थित कार्यालय.
- पेयजल विभाग के ठेकेदार विनोद कुमार लाल के दुमका स्थित आवास.
- मेसर्स श्री साईं मैन्यूफैक्चरिंग एंड इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स झारखंड पॉली ट्यूब्स के दफ्तर, इन कंपनियों के निदेशक भी विनोद कुमार लाल ही हैं.
- शिव कुमार सिंह से जुड़ी कंपनी हाईटेन कंस्ट्रक्शन, मैगनम डेवलपर्स और वैष्णवी होम्स के हैरिटेज अपार्टमेंट बरियातू के पहले तल पर स्थित दफ्तर.
- मेसर्स वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर प्राइवेट लिमिटेड के धुर्वा मांटेसरी स्थित दफ्तर.
- प्रदीप यादव के करीबी मनोज कुमार अकेला के गोड्डा नहर चौक स्थित आवास.
- विधायक के कारोबारी मित्र श्यामाकांत यादव के मालिकाना हक वाली होटल स्काई ब्लू और मां पंचबदन सिंहवाहिनी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेउ के पोड़ैयाहाट स्थित दफ्तर.