झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरावगी बिल्डर्स के यहां ईडी की रेड, पूजा सिंघल से जुड़ा है मामला - झारखंड न्यूज

ईडी ने रांची में सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. मामला पूजा सिंघल से जुड़ा बताया जा रहा है.

ed-raids-on-locations-of-saraogi-builders-in-ranchi
ed-raids-on-locations-of-saraogi-builders-in-ranchi

By

Published : May 12, 2022, 3:38 PM IST

रांची: कांके रोड स्थित सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड के बारे में ईडी को जानकारी मिली थी. जिसके बाद बुधवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की है.


क्या है मामला:दरअसल, आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने मनी लॉन्ड्रिंग से अर्जित करोड़ों रुपये पल्स अस्पताल के लिए जमीन खरीदने में और निर्माण में खर्च किए थे. पूजा सिंघल के व्हाट्सएप चैट से कई बातों का खुलासा ईडी के समक्ष हुआ है. ईडी को जानकारी मिली है कि पल्स अस्पताल की जमीन की खरीद के लिए सरावगी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स लिमिटेड को भारी रकम की भुगतान हुई थी. यही वजह है कि सरावगी बिल्डर्स के यहां ईडी ने दबिश दी है. अब ईडी यह जानकारी जुटा रही है कि सरावगी बिल्डर्स को चेक, आरटीजीएस या कैश से कितने का भुगतान किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details