रांचीः जमीन घोटाले मामले में एक बार फिर से राजधानी में कई जगहों पर ईडी छापेमारी कर रही है. बुधवार के अहले सुबह ईडी की कई टीम छापेमारी करने के लिए निकली है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के मोरहाबादी और खेल गांव में फिलहाल ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ED Raid in Ranchi: जमीन घोटाले मामले में ईडी की रेड, भूमाफिया सहित कई ठेकेदारों के यहां दबिश
जानकारी के मुताबिक मोरहाबादी में ठेकेदार विपिन सिंह के यहां ईडी ने दबिश दी. मोरहाबादी में बिपिन सिंह के फ्लैट को ईडी ने सील कर दिया है. ईडी ने बिपिन सिंह के आवास सील होने संबंधित कागज भी चस्पा किया है. ईडी ने एक कागज पर लिखा है कि जब सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम वहां पहुंची तो फ्लैट में ताला लटका हुआ था. वहां के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ में पता चला के फ्लैट के मालिक प्रभात कुमार पांडे हैं. ठेकेदार विपिन सिंह उस फ्लैट में सपरिवार किराए पर रहते हैं. ईडी ने प्रभात कुमार पांडे को फोन कर बुलाया. उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त फ्लैट को उन्होंने विपिन सिंह को किराए पर दिया है. इसके बाद ईडी ने विपिन सिंह को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह नोएडा में है और दो-तीन दिन बाद रांची पहुंचेंगे. इसके बाद ईडी ने वहां छानबीन नहीं की फ्लैट में लगे ताला को सील कर दिया. अब विपिन सिंह के आने के बाद उनकी मौजूदगी में उनके आवास की तलाशी ली जाएगी. वहीं खेलगांव में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अफसर अली के करीबी जमीन दलाल शेखर कुशवाहा के यहां ईडी ने छापेमारी की है. वहीं गाड़ी गांव में शेखर कुशवाहा नाम के जमीन कारोबारी के यहां ईडी कार्रवाई कर रही है.