झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Raid In Ranchi: अब इंजीनियर राम पुकार राम के यहां ईडी की रेड, वीरेंद्र राम से मिले लीड के बाद कार्रवाई - Jharkhand news

ग्रामीण कार्य विकास के इंजीनियर वीरेंद्र राम से मिली जानकारी के बाद ईडी ने अब रांची में एक और इंजीनियर के यहां छापेमारी की है. ईडी ने लालपुर में इंजीनियर राम पुकार के घर छापेमारी की है.

ED raid at Engineer Ram Pukar Ram place
ed office

By

Published : Feb 27, 2023, 3:46 PM IST

रांची:ग्रामीण कार्य विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को अपने शिकंजे में लेने के बाद अब ईडी ने एक और इंजीनियर रामपुकार राम के यहां दबिश दी है. राम पुकार राम भी ग्रामीण कार्य विकास विभाग में ही इंजीनियर है और वीरेंद्र राम के साथ ही काम किया करते थे. गौरतलब है कि चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम फिलहाल ईडी के रिमांड पर है जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान ही ठेके के आवंटन मामले में कई तरह की अनियमितता की बात सामने आई, जिसके बाद ईडी ने आनन-फानन में ग्रामीण कार्य विकास विभाग में चीफ इंजीनियर विरेंद्र कुमार के जूनियर रामपुकार राम के यहां भी छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:Chief Engineer ED Case: ईडी के सामने धनकुबेर इंजीनियर ने खोले राज! कई मंत्री और विधायक समेत अधिकारियों के लिए नाम
लालपुर में रेड:मिली जानकारी के अनुसार रामपुकार राम के लालपुर स्थित आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. लालपुर के बीआईटी एक्सटेंशन के ठीक पीछे राम पुकार राम का घर स्थित है. ईडी की टीम दोपहर 3 बजे के करीब रामपुकार राम के पहुंची है. फिलहाल कागजातों की पड़ताल ईडी के द्वारा जारी है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुकार राम के यहां छापेमारी चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम से मिले जानकारी के आधार पर की गई है. आशंका जताई जा रही है कि राम पुकार राम भी विरेंदर राम के साथ भ्रष्टाचार में बराबर के साथी थे.

इधर ईडी विरेंद्र राम से पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने किन ठेकों से किसे लाभ पहुंचाया है. यही नहीं ईडी ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन ठेकों को बदले विरेंद्र राम ने क्या लाभ हासिल किया है या फिर कितनी उगाही की है. विरेंद्र राम ने जिन आरोपों को स्वीकार किया है उसकी भी गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details