झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में ईडी, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप पर भी केस दर्ज

रांची में हुए जमीन घोटाले में ईडी ने चार्जशीट दायर करने की तैयार कर रही है. इस मामले में भानु पर भी हुआ केस दर्ज

ED preparing to file charge sheet
ed office Ranchi

By

Published : Jun 3, 2023, 11:25 AM IST

रांची:राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर करेगी, जून महीने के दूसरे सफ्ताह में ही जमीन घोटाले मामले में ईडी की तरफ से चार्जशीट दायर कर दी जाएगी, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:ED Action in Jharkhand: दाहू यादव के पिता से ईडी करेगी जेल में पूछताछ, मिली इजाजत

कागजी कार्रवाई पूरी:रांची में सेना के जमीन घोटाले में ईडी जून के दूसरे सप्ताह तक चार्जशीट दायर करेगी. ईडी की चार्जशीट में जमीन के कागजातों में हेरफेर के आरोपी अफसर अली, इम्तियाज, तलहा खान, भानू प्रसाद समेत सभी सात आरोपियों के नाम शामिल होंगे, जिन्हें ईडी ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. इसी केस में ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पर भी चार्जशीट दायर करेगी.

अमित अग्रवाल की कंपनी के लिए सेना की जमीन पर हुआ कब्जा:ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि बरियातू स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन बीएम लक्ष्मण राव के नाम पर थी, राव ने यह जमीन सेना को 417 रुपये मासिक किराए पर स्वतंत्रता के ठीक बाद दे दी थी. लेकिन जालसाजों के गिरोह ने प्रदीप बागची के दादा प्रफुल्ल बागची के नाम पर फर्जी कागजात बनाए, इसके बाद जमीन को अमित अग्रवाल की कंपनी जगतबंधु टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया. ईडी ने जब कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस और बड़गाईं अंचल में सर्वे किया तब यह बात सामने आयी कि वहां ओरिजनल रजिस्टर को फाड़ दिया गया था.

वहीं, नए पेपर ओवरराइटिंग कर लगा दिए गए थे. एफएसएल गांधीनगर से रजिस्टर की जांच हुई तो टेंपरिंग और पेपर फाड़े जाने, ओवरराइटिंग की पुष्टि हुई. अमित अग्रवाल की कंपनी को सरकारी दर 20 करोड़ से कम महज सात करोड़ में रजिस्ट्री की गई, लेकिन भुगतान महज 25 लाख ही प्रदीप बागची के खाते में दिखा. इसके बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की और ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसमें जमीन घोटाले से जुड़े कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए जिनमें आईएएस अधिकारी रवि रंजन भी शामिल हैं.

सदर थाने में भानु के खिलाफ मामला दर्ज:दूसरी तरफ ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप पर रांची के सदर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में आरोपी राजस्व उपनिरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद पर नए सिरे से रांची पुलिस ने केस दर्ज किया है. 13 अप्रैल को ईडी की टीम ने जब भानू के निजी आवास पर छापेमारी की थी, तब भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए थे.

इस मामले में बड़गाईं सीओ मनोज कुमार के बयान पर भानू प्रताप प्रसाद के खिलाफ केस संख्या 272/23 दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक, भानू के आवास से 11 ट्रंक डीड पाए गए थे, ये सारे डीड भी कार्यालय के थे.सीओ मनोज कुमार ने इस मामले में सदर पुलिस को दिए आवेदन में संगत धाराओं के तहत केस दर्ज करने का आग्रह किया था. सदर थाने में दर्ज केस में भानू प्रताप प्रसाद के खिलाफ धारा 465, 467, 466, 469, 420, 379, 474 आईपीसी के तहत आरोपी बनाया गया है.केस का अनुसंधान एसआई संजय कुमार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details