झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी ने खोला सीएम हेमंत के करीबी विनोद सिंह का सीलबंद दफ्तर, जांच शुरू - vinod singh ranchi

ED opens sealed office of Vinod Singh. सीएम हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले विनोद सिंह के दफ्तर को ईडी ने खोल दिया है. ईडी ने बुधवार को दफ्तर को सील किया था. अब ईडी पूरे दफ्तर की जांच कर रही है.

ED opens sealed office of Vinod Singh
ED opens sealed office of Vinod Singh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 6:13 PM IST

रांची:सीएम हेमंत के बेहद करीबी माने जाने वाले विनोद सिंह के सीलबंद दफ्तर को ईडी ने खोल दिया है, दफ्तर खुलने के बाद ईडी की जांच शुरू हो गई है. बुधवार को जब विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी तो ईडी द्वारा ही विनोद सिंह के दफ्तर को सील कर दिया गया था.

ईडी के आधा दर्जन अधिकारी कर रहे जांच:गुरुवार की शाम करीब पांच बजे ईडी के छह अधिकारी अचानक सुरक्षाकर्मियों के साथ रोस्पा टावर स्थित विनोद सिंह के कार्यालय पहुंचे, जहां सील हटाकर कार्यालय खोला गया. अब विनोद सिंह के कार्यालय में जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बुधवार को छापेमारी में विनोद सिंह के घर से 25 लाख रुपये नकद मिले थे.

सीएम के कई करीबियों के घर पर हुई छापेमारी:गौरतलब है कि बुधवार सुबह सात बजे ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुड़ानिया बंधु, मुख्यमंत्री के मित्र विनोद कुमार सिंह, रोशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, बिरसा मुंडा जेल, रांची के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर पहुंची.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एजेंसी को शेल कंपनियों के जरिए निवेश और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के सबूत मिले हैं. इस दौरान ईडी ने सभी संदिग्धों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं. ईडी जब्त मोबाइल फोन का फोरेंसिक विश्लेषण कराएगी. गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में ईडी पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे से पूछताछ कर चुकी है. ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में डीसी और कुछ उच्च पदस्थ राजनीतिक और नौकरशाही लोगों की संलिप्तता भी सामने आई थी. जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें:साहिबगंज में व्यवसायी और डीसी के यहां ईडी की छापेमारी, डीसी के घर से कैश और 9MM की गोलियां बरामद

यह भी पढ़ें:झारखंड से लेकर राजस्थान तक ईडी की रेड, सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार के यहां भी छापेमारी

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में ईडी की दबिश, डीएसपी राजेंद्र दुबे के शिवपुरी आवास पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details