रांची:सीएम हेमंत के बेहद करीबी माने जाने वाले विनोद सिंह के सीलबंद दफ्तर को ईडी ने खोल दिया है, दफ्तर खुलने के बाद ईडी की जांच शुरू हो गई है. बुधवार को जब विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी तो ईडी द्वारा ही विनोद सिंह के दफ्तर को सील कर दिया गया था.
ईडी के आधा दर्जन अधिकारी कर रहे जांच:गुरुवार की शाम करीब पांच बजे ईडी के छह अधिकारी अचानक सुरक्षाकर्मियों के साथ रोस्पा टावर स्थित विनोद सिंह के कार्यालय पहुंचे, जहां सील हटाकर कार्यालय खोला गया. अब विनोद सिंह के कार्यालय में जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बुधवार को छापेमारी में विनोद सिंह के घर से 25 लाख रुपये नकद मिले थे.
सीएम के कई करीबियों के घर पर हुई छापेमारी:गौरतलब है कि बुधवार सुबह सात बजे ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुड़ानिया बंधु, मुख्यमंत्री के मित्र विनोद कुमार सिंह, रोशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, बिरसा मुंडा जेल, रांची के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर पहुंची.