झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी के रडार पर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी गयी चार कांड से जुड़ी जानकारी

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद अब ईडी के रडार पर हैं. कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की जानकारी मांगी थी, जिसमें पुलिस द्वारा चार कांडों से जुड़ी जानकारी ईडी को उपलब्ध करा दी है.

ED may take over cases against Congress MLA Amba Prasad in Jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 29, 2023, 6:53 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 11:49 AM IST

रांचीः कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ईडी की रडार पर आ गई हैं, बड़कागांव से कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज की गई थी. उसी शिकायत के आधार पर ईडी के द्वारा राज्य पुलिस से अंबा प्रसाद खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी गई थी. ईडी द्वारा पत्राचार के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ दर्ज कांडों की सूची ईडी के जोनल आफिस को भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद समेत 11 पर FIR, 48 लाख की अवैध निकासी का मामला

क्या है पूरा मामलाः कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लाउंड्रिंग की शिकायत दर्ज कराई गयी थी. जिसके आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने झारखंड पुलिस से अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर की जानकारी मांगी थी. ईडी ने अपने भेजे पत्र में पुलिस से यह भी पूछा था कि अंबा प्रसाद के खिलाफ प्रिडिकेटिव ऑफेंस का कोई केस दर्ज है या नहीं. ईडी के पत्राचार के बाद पुलिस ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज कांडों की सूची ईडी के जोनल आफिस को भेज दी है.

केरेडारी, कटकमदाग और बड़कागांव थाना में दर्ज एफआईआर की जानकारी दी गईः ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबा प्रसाद के खिलाफ एफआईआर की सूची पुलिस द्वारा उपलब्ध करवा दिया गया है. जिन मामलों की सूची ईडी को दी गई है, उनमें बड़कागांव थाना केस संख्या 113/21, केरेडारी में कांड संख्या 37/18, कटकमदाग थाना संख्या 96/21 और 217/21 शामिल है. केरेडारी कांड संख्या 37/18 में अंबा प्रसाद समेत पांच छह लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस केस में पुलिस ने छानबीन के बाद अंबा प्रसाद के खिलाफ 27 मार्च 2019 को ही चार्जशीट भी दायर कर दिया था.

समीक्षा के बाद होगा निर्णयः ईडी सूत्रों के मुताबिक, विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज कांड की समीक्षा के बाद यह तय किया जाएगा कि ईडी किसी केस को टेकओवर करेगी या नहीं. जानकारी के अनुसार फिलहाल ईडी ने इनमें से किसी कांड में ईसीआईआर दर्ज नहीं किया है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details