झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस - झारखंड में साइबर अपराध

ईडी ने देवघर के दो साइबर अपराधियों सुभाष चंद्र मंडल और संतोष कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया है. दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर के मोहनपुर थाने में ढाई साल पहले एफआईआर दर्ज की गई थी.

action on cyber criminals in deoghar
दो साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा

By

Published : Mar 23, 2021, 10:59 PM IST

रांची:झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ईडी ने देवघर के दो साइबर अपराधियों सुभाष चंद्र मंडल और संतोष कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया है. दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर के मोहनपुर थाना में 16 अक्टूबर 2018 को एफआईआर दर्ज की गई थी. दोनों साइबर अपराधियों के द्वारा आमलोगों के एटीएम संबंधी जानकारी जुटाकर करोड़ों की कमाई की गई थी.

यह भी पढ़ें:अपने साथ खौफनाक मंजर लेकर आया था कोरोना, जानिये एक साल में कितनी बदली झारखंड के लोगों की जिंदगी

साइबर अपराध के जरिए बनाई करोड़ों की संपत्ति

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों साइबर अपराधियों के रोजगार का कोई अन्य साधन नहीं है. सिर्फ साइबर अपराध के जरिए दोनों ने करोड़ों की चल व अचल संपत्ति बनाई. ईडी ने मोहनपुर थाने में दर्ज केस और उसमे आए तथ्यों के आधार पर दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दोनों साइबर अपराधियों की संपत्ति की जानकारी राज्य पुलिस ने जुटाई थी. इसके बाद मामले की जानकारी ईडी को दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details