रांची:झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ईडी ने देवघर के दो साइबर अपराधियों सुभाष चंद्र मंडल और संतोष कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया है. दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर के मोहनपुर थाना में 16 अक्टूबर 2018 को एफआईआर दर्ज की गई थी. दोनों साइबर अपराधियों के द्वारा आमलोगों के एटीएम संबंधी जानकारी जुटाकर करोड़ों की कमाई की गई थी.
यह भी पढ़ें:अपने साथ खौफनाक मंजर लेकर आया था कोरोना, जानिये एक साल में कितनी बदली झारखंड के लोगों की जिंदगी