झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड शराब घोटाला: 20 से अधिक लोगों को ईडी ने जारी किया समन, पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर - झारखंड न्यूज

झारखंड में हुए शराब घोटाले की जांच को लेकर ईडी रेस है. मामले में जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए ईडी के द्वारा 20 लोगों को पूछताछ के लिए समन किया गया है. जिन लोगों को ईडी के द्वारा समन भेजा गया है वे लोग शराब घोटाला के किंगपिन योगेंद्र तिवारी से जुड़े हुए हैं. ED summons in Jharkhand liquor scam.

ED summons in Jharkhand liquor scam
ED summons in Jharkhand liquor scam

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2023, 8:12 PM IST

रांची: झारखंड में शराब नीति 2021 हासिल करने लिए हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 20 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. ईडी ने देवघर, जामताड़ा और गोड्डा से जुड़े लोगों को समन भेजा है. ईडी ने जिन्हें समन भेजा है वे शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के सहयोगी हैं.

ये भी पढ़ें-जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी ने की पूछताछ, जेल आईजी को ईडी कार्रवाई के लिए भेजेगा पत्र

समन जारी किए गए व्यक्तियों से 18 नवम्बर से हर दिन पूछताछ होगी. ईडी से मिली जानकारी के अनुसार जिन-जिन लोगों के जमीन और बालू कारोबार में योगेंद्र तिवारी के साझेदार के तौर पर नाम आए हैं, ईडी ने उन सभी को समन किया है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, रोजाना ही शराब केस में किसी न किसी संदिग्ध से पूछताछ हो रही है. सभी का बयान पीएमएलए 50 के तहत दर्ज कराया जा रहा है.

19 अक्टूबर को हुई थी योगेंद्र की गिरफ्तारी:झारखंड में शराब घोटाले के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को 19 अक्टूबर 2023 की देर शाम गिरफ्तार किया था. ईडी ने इसी वर्ष 23 अगस्त को योगेंद्र तिवारी और उसके सहयोगियों के 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी. राज्य में साल 2021 में लागू हुई थोक शराब नीति के मामले में दर्ज ईसीआईआर के आधार पर ईडी के द्वारा पहली गिरफ्तारी योगेंद्र तिवारी की हुई थी.

योगेंद्र तिवारी के खिलाफ शराब घोटाले के साथ-साथ देवघर में राय बंगला की जमीन खरीद में गड़बड़ी और बालू के कारोबार में निवेश की भी जांच ईडी ने की है. ईडी ने जांच में पाया है कि बालू, जमीन, कोयला तस्करी से अर्जित अवैध कमाई का निवेश भी शराब कारोबार में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details