झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शेल कंपनियों के खुलासे ने बढ़ाईं IAS पूजा सिंघल की मुसीबतें, समन देकर ईडी करेगी पूछताछ

झारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के घर से 19.31 करोड़ रुपये मिलने और 150 करोड़ से अधिक के निवेश की जानकारी के बाद अब शेल कंपनियों का खुलासा हुआ है.

ed investigation shell company of Jharkhand Mines Secretary Pooja Singhal
IAS पूजा सिंघल की मुसीबतें

By

Published : May 7, 2022, 10:28 PM IST

रांचीःझारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी को पूजा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. अब उन्ही सबूतों के आधार पर ईडी जल्द ही पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा को समन भेजेगी और पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें-ED Action in Jharkhand: आईएएस पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार गिरफ्तार

ईडी सूत्रों के मुताबिक, पैसों की बरामदगी और करोड़ों के निवेश से जुड़े साक्ष्य मिलने के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से शुक्रवार रात पूछताछ की थी. लेकिन अब ईडी समन भेजकर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से पूछताछ की तैयारी में है. वहीं, ईडी की टीम ने शनिवार को दूसरे दिन भी पल्स हॉस्पिटल बरियातू में दस घंटे से अधिक जांच की. ईडी को अस्पताल के सातवें तल पर छापेमारी के दौरान कई अहम कागजात मिले हैं.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, अबतक 20 से अधिक शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी मिली है, जिनके जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट किया जाता था. इन कंपनियों के बारे में जानकारी कोलकाता में हुई छापेमारी के दौरान पल्स की पूर्व निदेशक प्राची अग्रवाल के यहां से मिली है. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन सिंह के घर से 19.31 करोड़, 150 करोड़ से अधिक के निवेश की जानकारी के बाद शेल कंपनियों के गठन का मामला सामने आने के बाद पूजा सिंघल और अभिषेक झा की मुसीबत बढ़ सकती है.

12 ईडी के अफसर कोलकाता से आकर जांच में जुटेः छापेमारी के दूसरे दिन पल्स अस्पताल में अधिकारियों की बड़ी टीम पहुंची थी. कोलकाता से ईडी के 12 अधिकारी शनिवार को पल्स अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने दफ्तर में लैपटॉप व कंप्यूटर की हार्ड डिस्क खंगाली. कर्मचारियों के नहीं होने की बात कह कुछ लैपटॉप व कंप्यूटर नहीं खोले गए थे, जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि उनकी मौजूदगी में ही इनकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details