झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Investigation Jharkhand: रसूखदारों ने नहीं लिया 'नोटिस', ईडी ने किया था तलब, सिर्फ सोरेन परिवार के सीए पहुंचे

ईडी कार्यालय में बुधवार को रसूखदारों के जवाब का दिन था. ईडी ने सोरेन परिवार के सीए से लेकर सुरक्षा प्रभारी तक को तलब किया था लेकिन सोरेन परिवार के सीए जयशंकर जयपुरियार (Soren Family CA Jaishankar Jaipuriar) ही ईडी कार्यालय रांची पहुंचे. वो भी कागजात जमा कर लौट गए.

ED Investigation Jharkhand summoned Soren family CA and security in-charge
ईडी कार्यालय रांची

By

Published : Oct 19, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:53 PM IST

रांची:ईडी कार्यालय में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को रसूखदारों को तलब किया था. सोरेन परिवार के CA जयशंकर जयपुरियार, जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, CM के सुरक्षा प्रभारी से पूछताछ की जानी थी. लेकिन सिर्फ सीए जयशंकर जयपुरिया ही पहुंचे. वो भी कागजात जमा कर लौट आए. बाकी रसूखदार बुधवार को ईडी के जोनल ऑफिस रांची नहीं पहुंचे.

बता दें कि ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजकर तलब किया था. उनसे कारोबारी अमित अग्रवाल के वकालतनामे पर 9 तारीख के बजाय 12 तारीख को किए गए हस्ताक्षर मामले में जवाब लेना था. ईडी ने नोटिस में पूछा था कि आखिर जब 12 तारीख को अमित अग्रवाल ईडी की रिमांड पर थे तब उन्होंने कैसे हस्ताक्षर किया. यह मामला हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद सामने आया, जिसके बाद ईडी ने मंगलवार देर शाम जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा था. वहीं मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी से प्रेम प्रकाश के आवास से दो AK 47 बरामद होने मामले में पूछताछ की जानी थी.

ये भी पढ़ें-ईडी की कार्रवाई पर सवाल, सीएम ने पूछा- क्यों नहीं हो रही ब्रीफिंग, भाजपा बोली- मुख्यमंत्री क्यों हैं बेचैन

बता दें कि प्रेम प्रकाश के अपार्टमेंट हरमू में 27 अगस्त को हुई छापेमारी में दो AK 47 मिलीं थीं. जिसके बाद बताया गया था कि वह रांची पुलिस का हथियार है. फिर ईडी की जांच में पता चला कि वह दो जवान मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात थे. ईडी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है कि आखिर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान का हथियार वहां कैसे पहुंचा.

इसके अलावा बुधवार को सोरेन परिवार और झामुमो के CA जय शंकर जयपुरियार को भी ईडी दफ्तर बुलाया गया था. ईडी ने जयशंकर जयपुरियार के आवास पर पिछले महीने छापामारी की थी. जिसमें कई लोगों से जुड़े दस्तावेज और शेल कंपनी के पेपर मिले थे. ईडी कार्यालय में इन सभी रसूखदारों से पूछताछ की जानी थी. हालांकि जयपुरियार ईडी दफ्तर पहुंचे लेकिन दस्तावेज जमा कर लौट आए.

Last Updated : Oct 19, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details