झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Interrogation In Different Cases: अवैध खनन और सरकार गिराने की साजिश मामले में ईडी की जांच तेज, अभी कई लोगों को ईडी के सवालों का करना पड़ेगा सामना - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी परत-दर-परत जांच कर नए खुलासे कर रही है. अब तक मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है और कई लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. अभी और लोगों पर मामले में शिकंजा कसने की तैयारी है. वहीं सरकार के खिलाफ साजिश की भी ईडी तेजी से जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-February-2023/jh-ran-06-edcase-photo-7200748_21022023172720_2102f_1676980640_369.jpg
ED Investigation Intensified In Illegal Mining

By

Published : Feb 21, 2023, 7:07 PM IST

रांची:घपले-घोटाले सहित सरकार के खिलाफ साजिश मामले में ईडी काफी तेजी से जांच कर कार्रवाई कर रही है. बुधवार से लेकर शनिवार तक विभिन्न मामलों में कई लोगों को ईडी समन भेज कर पूछताछ कर चुकी है और बयान दर्ज कर चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज एसपी से भी इसी सप्ताह ईडी पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढे़ं-ED Raid in Ranchi: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के घर से 1.50 करोड़ के जेवरात बरामद, ईडी की रेड जारी

अरगोड़ा थानेदार सहित तीन लोगों से होनी है पूछताछ: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और परिवहन के मामले में न्यायिक हिरासत में बंद पंकज मिश्रा से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करवाने वाले पंकज मिश्रा के खास सहयोगी सूरज पंडित को 22 फरवरी, जबकि चंदन यादव को 23 फरवरी को ईडी ने बुलाया है. सूरज पंडित और चंदन यादव से पूर्व में भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. उन्हें तीसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. अक्तूबर 2022 में सूरज पंडित और चंदन यादव के दो मोबाइल फोन समेत छह सिम ईडी ने जब्त की थी. जब्त मोबाइल फोन से इस बात की पुष्टि हुई थी कि पंकज मिश्रा ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन मोबाइल फोन और सिम का इस्तेमाल करते हुए राज्य के कई प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, अलग-अलग विभाग के वरीय पदाधिकारियों से लगातार फोन पर बात की थी.
अरगोड़ा थानेदार की भी गवाही: ईडी सरकार गिराने की साजिश से जुड़े केस में अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार सिंह की भी गवाही होगी. ईडी ने इसके लिए 23 फरवरी को थानेदार को बुलाया है. ईडी यह जानकारी जुटा रही है कि अरगोड़ा थाने में ही जीरो एफआईआर क्यों दर्ज की गई. साथ ही किसके आदेश से इस एफआईआर को बंगाल पुलिस को भेजा गया. गौरतलब है कि ईडी ने इससे पहले भी अरगोड़ा थानेदार को समन भेज कर तलब किया था, लेकिन वह उस समय एजेंसी नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें दुबारा समन किया गया.
साहिबगंज एसपी को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म: साहिबगंज से जुड़े अवैध खनन मामले में वहां के डीसी और कई लोगों से पूछताछ ईडी पहले ही कर चुकी है. चर्चा है कि जल्द ही साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को दफ्तर बुलाया जाएगा. अनुरंजन किस्पोट्टा के कार्यकाल में ही अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details