रांचीःझारखंड के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमारी के नाम पर खरीदी गई जमीन से संबंधित कागजात ईडी ने हासिल की है. ईडी ने बड़गाई सीओ से जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा था, जिसके बाद सीओ ने ईडी को सारे कागजात उपलब्ध करा दिए हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार बड़गाई सीओ के द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजातों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
Ranchi News: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस की पत्नी के नाम पर जमीन की जांच शुरू, बड़गाई सीओ ने ईडी को सौंपे दस्तावेज - सदर थाने में एफआईआर दर्ज
रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने अब झारखंड के एक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी की जमीन की जांच शुरू कर दी है. ईडी को जानकारी मिली थी कि जमीन की खरीद-बिक्री में नियमों की अनदेखी की गई है और गलत तरीके से जमीन खरीदी गई है.
![Ranchi News: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस की पत्नी के नाम पर जमीन की जांच शुरू, बड़गाई सीओ ने ईडी को सौंपे दस्तावेज http://10.10.50.75//jharkhand/13-September-2023/jh-ran-01-edcase-photo-7200748_13092023115202_1309f_1694586122_366.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2023/1200-675-19500258-thumbnail-16x9-ed-aspera.jpg)
Published : Sep 13, 2023, 2:10 PM IST
क्या है पूरा मामलाः पूरा मामला रांची बड़गाई अंचल के खाता संख्या 54, प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्ठा जमीन से संबंधित है. इस मामले में ईडी को यह जानकारी मिली थी कि जमीन गलत तरीके से खरीदी गई है. साथ ही जमीन की खरीद बाजार मूल्य से काफी कम पाई गई थी. मामले में शिकायत मिलने के बाद ईडी ने बड़गाईं अंचल को पत्र लिखा था और बड़गाईं अंचल के खाता संख्या 54, प्लाट 2711 की 12 कट्ठा जमीन का ब्योरा मांगा था.
किनसे खरीदी गई थी जमीनः जानकारी के मुताबिक आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार के द्वारा खरीदी गई जमीन के परचेजर डॉ नलिनी रंजन सिन्हा और उषा सिन्हा थीं. बाद में प्रीति कुमार और टीएम ठाकुर ने जमीन खरीद ली. इसके बाद टीएम ठाकुर ने जमीन का सरेंडर रजिस्टर डीड के जरिए कर दिया. इस जमीन की खरीद एक करोड़ में की गई थी, जबकि जमीन की कीमत कई करोड़ में आंकी गई है. उसी जमीन पर अस्पताल का निर्माण भी कराया गया है. ईडी को शिकायत मिली थी कि जमीन की प्रकृति बदल कर इसकी खरीद की गई है. उसके बाद उस जमीन पर बर्लिन अस्पताल का निर्माण कराया गया.
भानू प्रताप के मोबाइल से मिले थे दस्तावेजः गौरतलब है कि 13 अप्रैल को ईडी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी. उस दौरान ईडी को भानू के घर से अंचल के कई दस्तावेज मिले थे. वहीं मोबाइल से भी कई जमीन की जानकारी मिली थी. इस मामले में रांची डीसी के आदेश पर बड़गाई अंचल के सीओ मनोज कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. इस मामले में ईडी ईसीआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.