रांची:राजधानी रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वे सोमवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे थे. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था. हालांकि उन्हें सुबह 11 बजे ही बुलाया गया था. लेकिन वे दिल्ली से वक्त पर नहीं लौट पाए जिसके कारण वे करीब 4.15 में ईडी के दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद की कार्रवाई - Jharkhand news
रांची के बड़े व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वे शाम करीब 4.15 बजे ईडी के रांची कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
रांची के कारोबारी विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम और पूंगड़ु जमीन के गलत तरीके से खरीद बिक्री मामले में पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि विष्णु अग्रवाल दिल्ली से लौटने के बाद सीधे एयरपोर्ट से ही ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं. इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 और 26 जुलाई को बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे.
पूरा मामला पुगड़ु में 9.30 एकड़ जमीन को लेकर है. विष्णु अग्रवाल ने 8 अगस्त 2019 को ये जमीन खरीदी थी और म्यूटेशन के लिए अप्लाई किया था. जिसके बाद तत्कालीन सीओ शुभ्रा रानी ने 10 दिसंबर 2019 को ये बताया कि ये जमीन खासमहाल की है, लेकिन एलडीआर के लीज लिस्ट में इसका जिक्र नहीं है. फिर एक साल के बाद नामकुम सीओ ने 8 दिसंबर 2020 को उपायुक्त को विषयांकित भूखंड को खास महाल भूमि की प्रतिबंधित सूची में शामिल करते हुए लॉक करने की अनुशंसा की थी.
इसके अलावा चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद बिक्री में बी उनसे पूछताछ की जानी है. आरोप है कि उक्त जमीन की खरीद बिक्री में कोलकाता के रजिस्ट्री ऑफिस में रखे गए मूल दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर फर्जी कागजात तैयार किए गए.