रांची:मंगलवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में पूर्व विधायक पप्पू यादव ने लंबी पूछताछ हुई. जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक से ईडी को कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई.
विधायक से नहीं मिल पाई खास जानकारी: साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने मंगलवार को रामनिवास यादव के करीबी पूर्व विधायक पप्पू यादव से ईडी रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ की. पप्पू यादव दिन के 10.45 बजे तक ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे. ईडी ने देर शाम तक पप्पू यादव से पूछताछ की. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व विधायक ने पूछताछ के दौरान कोई खास जानकारी एजेंसी को उपलब्ध नहीं कराई है. जानकारी के अनुसार डीसी समेत अन्य लोगों से अपने रिश्तों अवैध खनन के मामले में गवाहों को प्रभावित करने और मनी लांड्रिंग में संलिप्तता से पूर्व विधायक ने इंकार किया है.
साहिबगंज डीसी को लेकर संसय बरकरार:साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में डीसी रामनिवास यादव से बुधवार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ होनी है. हालांकि कैबिनेट के नए फैसले से रामनिवास यादव की उपस्थिति पर संशय उत्पन्न हो गया है.
जेल के निलंबित कर्मी से भी होनी है पूछताछ:जेल के निलंबित पूर्व वार्डन अवधेश कुमार सिंह से भी बुधवार को ही पूछताछ होनी है. अवैध खनन के केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश को जेल में मदद पहुंचाने में अवधेश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध रही है. जेल से ईडी के अधिकारियों को टारगेट करने और उन्हे फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रचने में प्रेम प्रकाश के मददगार के तौर पर अवधेश की भूमिका सामने आई थी. 3 जनवरी को एजेंसी ने अवधेश के यहां भी छापेमारी की थी.