रांचीः ईडी के सवालों का सामान कर रहे सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू (Abhishek Pintu press advisor to CM) के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. शनिवार को ईडी ऑफिस में उनसे पूछताछ (ED gives relief to Abhishek Pintu) नहीं की गई. इससे पहले अभिषेक पिंटू से ईडी ने लगतार तीन दिनों तक पूछताछ की गयी थी.
इसे भी पढ़ें- सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद से ईडी की लगातार चौथे दिन भी होगी पूछताछ
रिपोर्ट कम्पाइल कर रही ईडीः ऐसा माना जा रहा है कि पिछले तीन दिनों के दौरान हुई पूछताछ से जो जानकारियां हासिल हुई है. उसे अब ईडी कम्पाइल कर नया फाइल तैयार कर रही है. रिपोर्ट तैयार करने के बाद एक बार फिर अभिषेक से पूछताछ की जाएगी.
हर दिन 9 घंटे पूछताछ हुईः इससे पहले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अभिषेक प्रसाद से ईडी द्वारा लंबी पूछताछ (ED questioning Abhishek) की गयी थी. अभिषेक के अलावा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े सुजीत सिंह और साहिबगंज के सोनू सिंह से भी पूछताछ की थी. हर दिन ईडी की टीम अभिषेक प्रसाद से औसतन 9 घंटे पूछताछ कर रही है. हलाकि ईडी ने तीन दिनों में 27 घंटे की हुई पूछताछ में पिंटू ने किन पहलूओं पर जानकारी दी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिषेक के द्वारा चाय बागान और जमीन में निवेश, खनन के जरिए की गई कमायी समेत अन्य पहलूओं पर पूछताछ की गई है. जानकारी के मुताबिक, कई कंपनियों के गठन व उनके स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया के संबंध में भी पिंटू से ईडी ने जानकारी ली है. अभिषेक प्रसाद ऊर्फ पिंटू से मिली जानकारियों को अब ईडी की टीम कंपाइल कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.