झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: रांची के पूर्व डीसी सहित 10 आरोपियों के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में किया चार्जशीट दाखिल, रांची में सेना जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई

रांची में सेना की जमीन घोटाले मामले में जांच कर रही ईडी ने पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. अब मामले में सुनवाई के बाद अदालत की ओर से आरोप पत्र का गठन किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-June-2023/jh-ran-02-av-chargsheet-7203712_12062023155028_1206f_1686565228_494.jpg
ED Files Charge Sheet In Court

By

Published : Jun 12, 2023, 6:42 PM IST

रांची:चेशायर होम और बजरा स्थित जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 10 लोगों पर ईडी ने कोर्ट में चार्टशीट दायर कर दी है. केस दर्ज होने के 60 दिन बाद ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट में छवि रंजन, दिलीप घोष, अमित अग्रवाल सहित 10 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ चार्टशीट फाइल करने के साथ ही अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की रिमांड अवधि भी समाप्त हो चुकी है. दोनों आरोपियों को ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में फिलहाल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Land Scam in Ranchi: जमीन घोटाले के कोलकाता कनेक्शन की जांच शुरू, बंगला पर्चा का इस्तेमाल कर जमीन पर किया गया कब्जा

कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोप गठन किया जाएगाः बता दें कि बरियातू स्थित सेना की जमीन को अवैध तरीके से बेचने के आरोप में ईडी की टीम ने पूर्व में भी बड़गाई अंचल के सीआई, प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, ताल्हा खान, मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके अलावा अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने सभी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी है. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद न्यायालय के द्वारा आरोप का गठन किया जाएगा. ईडी के वकील और आरोपी पक्ष के वकील अपनी-अपनी बातों को जज के समक्ष रखेंगे. सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद ईडी के न्यायाधीश के द्वारा सभी आरोपियों पर आरोप गठन किया जाएगा.

कागजों में हेराफेरी कर बेची गई थी सेना की जमीनः मालूम हो कि बरियातू स्थित सेना की जमीन को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के सहयोग से कागजों में हेराफेरी कर गलत तरीके से जमीन कारोबारियों ने बेच दी गई थी. जिसमें ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग और लैंड स्कैम के आरोप के अरोप पत्र दाखिल किया गया है.

सभी आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर भेज दिया है जेलःपूरे मामले में करीब एक माह से अधिक समय तक छानबीन और पूछताछ करने के बाद ईडी ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 10 आरोपियों ने बरियातू स्थित सेना की जमीन को गलत तरीके से बिक्री की थी. इसके साथ ही आरोपियों ने राजधानी के कई इलाकों में महंगी जमीन को गलत तरीके से सस्ती कीमत पर खरीद कर बिक्री कर दी थी. अब देखने वाली बात होगी कि ईडी के द्वारा आरोप पत्र दायर करने के बाद सभी आरोपियों पर कब तक आरोप गठन हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details