झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Land Scam Case: जेल में बंद निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, पांच अगस्त को ईडी कोर्ट सुनाएगा फैसला - ईडी ने अहम सबूत इकट्ठा किए

रांची में लैंड स्कैम मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की याचिका पर पांच अगस्त को कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-July-2023/jh-ran-01-av-jamin-7203713_28072023174300_2807f_1690546380_167.jpg
Hearing Of Bail Plea Of Chhavi Ranjan

By

Published : Jul 28, 2023, 8:06 PM IST

रांची: बरियातू स्थित सेना की जमीन को अवैध तरीके से बेचे जाने के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं. जेल जाने के बाद उन्होंने जमानत को लेकर ईडी की विशेष अदालत में आग्रह किया था. जिसको लेकर शुक्रवार को ईडी की विशेष न्यायालय में सुनवाई हुई. ईडी की विशेष न्यायालय में न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला को सुरक्षित रख लिया है. ईडी की विशेष न्यायालय की तरफ से पांच अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Land Scam Case: पूजा पाठ में व्यस्त विष्णु अग्रवाल नहीं हुए पेश, ईडी ने समन जारी कर 31 जुलाई को बुलाया

रांची में गलत तरीके से जमीन बेचने का मामलाःमालूम हो कि बरियातू स्थित चेशायर होम के पास सेना की जमीन को गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन के अलावा बरगायी अंचल के सीआई भानू,जमीन कारोबारी प्रदीप बागची,अफसर अली, इम्तियाज खान, ताल्हा खान, मोहम्मद सद्दाम, फैजल, अमित अग्रवाल, दिलीप घोष सहित अन्य को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ईडी ने अहम सबूत इकट्ठा किए थे. जिसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. सभी बिंदुओं पर गहन जांच और विचार करने के बाद ही छवि रंजन सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा.

लैंड स्कैम में कई आरोपियों से हुई है पूछताछःबता दें कि पूरे मामले पर ईडी अभी भी नजर बनाए हुए है. इसी मामले में झारखंड के बड़े उद्योगपति विष्णु अग्रवाल का भी नाम आया है. विष्णु अग्रवाल से भी ईडी के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आने की संभावना है. फिलहाल रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर पांच अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि पांच अगस्त को रांची के पूर्व डीसी सह निलंबित आईएएस छवि रंजन को जमानत मिलती है या अभी उन्हें और भी समय जेल में बिताना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details