रांची: हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने के मामले (Hemant Sarkar Conspiracy case) में रांची के धुर्वा थाना और कोतवाली थाना में दर्ज एफआईआर को भी ईडी टेकओवर कर सकती है. ईडी सूत्रों के अनुसार केस को टेकओवर करने का प्रस्ताव ईडी मुख्यालय को भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:विधायक कैश कांड: ईडी ने दर्ज की एफआईआर, तीनों कांग्रेस विधायक बनाए गए आरोपी
हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश मामला, कोतवाली और धुर्वा थाना के केस भी ईडी करेगी टेकओवर! - ईडी रांची जोनल ऑफिस
हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश मामला (Hemant Sarkar Conspiracy case) में कोतवाली और धुर्वा थाना में दर्ज एफआईआर को ईडी टेकओवर कर सकती है. खबर है कि ईडी ने इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है.
अरगोड़ा में दर्ज केस को ईडी ने किया है टेकओवर: ईडी ने अरगोड़ा थाना में विधायक अनूप सिंह के जीरो एफआईआर के आधार पर कोलकाता सीआईडी में दर्ज केस में ईसीआईआर कर लिया है. इस केस में कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को ईडी ने आरोपी बनाया है. 30 जुलाई को बंगाल में तीनों विधायकों को 48 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद तीनों विधायकों को कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के द्वारा दर्ज कराए गए जीरो एफआईआर के आधार पर जेल भेज दिया गया था. अब तीनों विधायकों को नियमित जमानत मिल चुकी है.
क्या था सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस:24 जुलाई 2021 को कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी. इस केस में पुलिस ने रांची के होटल लीलैक से निवारण कुमार महतो, अमित सिंह और अभिषेक दूबे को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के साथ 16 जुलाई 2021 को दो कांग्रेस विधायक व एक निर्दलीय विधायक दिल्ली गए थे. वहां कुछ भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की बात की भी पुष्टि पुलिस की जांच में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर नहीं किया, जिसके बाद तीनों आरोपियों को जमानत मिल गई थी. यह मामला अभी पुलिस अनुसंधानरत है. वहीं दूसरे मामले में घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने झामुमो के निलंबित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल समेत कुछ कारोबारियों पर सरकार गिराने के लिए पांच करोड़ देने के प्रलोभन का आरोप लगाया था. इस मामले में भी पुलिस ने चार्जशीट दायर नहीं किया. आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दी थी.
कैश कांड में तीन आरोपी विधायकों का होगा दर्ज होगा बयान:कैश कांड में ईडी रांची जोनल ऑफिस में मनी लाउंड्रिंग की धाराओं के तहत केस दर्ज की गई है. ईडी इस मामले में इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप से 48 लाख रुपये के स्रोत के बारे में पूछताछ करेगी. वहीं जीरो एफआईआर कराने वाले विधायक अनूप सिंह का भी बयान ईडी दर्ज करेगी. ईडी सूत्रों के अनुसार तीनों विधायकों के साथ साथ अनूप सिंह को जल्द ही ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
विधानसभा के विशेष सत्र के बाद होगी पूछताछ: कोलकाता कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीन निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगड़ी शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे. सत्र में शामिल होने के बाद तीनों विधायकों को ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा.