झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, 161.64 करोड़ रुपये मूल्य के भूखंड किए गए अटैच

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को ईडी ने 161.64 करोड़ रुपये मूल्य के भूखंड अटैच किया है.

Ranchi land scam
Ranchi land scam

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 6:30 PM IST

रांची:जमीन घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कर्रवाई करते हुए 161.64 करोड़ रुपये के तीन भूखंड को अस्थाई रूप से जब्त कर लिया है. भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से भूखंडों का म्यूटेशन किया गया था.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का तीसरा समन जारी, 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी ने दी जानकारी:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची भूमि घोटाला मामले में रांची में चोसायर होम रोड, पुगरू और सिरम टोली स्थित 161.64 करोड़ रुपये (वाणिज्यिक मूल्य) के तीन भूमि पार्सल को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. इन सभी भूखंडों को भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से इन भू-खंडों का म्यूटेशन किया गया है.

मामले में ईडी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रदीप बागची, बिष्णु कुमार अग्रवाल, भानु प्रताप प्रसाद और अन्य के खिलाफ झारखंड पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर तीन भूमि घोटाले मामलों में जांच शुरू की थी. ईडी की जांच में पता चला है कि झारखंड में माफिया द्वारा अवैध तरीके से जमीन का मालिकाना हक बदलने का बड़ा गोरखधंधा चल रहा है. ये आपराधिक तत्व कोलकाता और रांची में विरासती रिकॉर्ड बनाने का काम करते थे. जांच में यह भी पता चला है कि भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों द्वारा उक्त भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए भूमि के स्वामित्व रिकॉर्ड भी फर्जी बनाए गए हैं. इसके बाद, जाली भूमि अभिलेखों के आधार पर, ऐसे भूमि पार्सल अन्य व्यक्तियों को बेच दिए जाते हैं.

ईडी ने पहले इस मामले में 41 बार छापेमारी और 5 सर्वेक्षण किए थे और विभिन्न साक्ष्य जैसे कि भूमि राजस्व विभाग की जाली मुहरें, जाली भूमि दस्तावेज, उनके बीच अपराध की आय के वितरण के रिकॉर्ड, जालसाजी की तस्वीरें, सरकार को रिश्वत देने के सबूत अधिकारियों आदि को जब्त कर लिया गया. मामले में प्राप्त साक्षी मिलने के बाद कई गिरफ्तारियां की गई और अब भूमि को अस्थाई रूप से जप्त किया गया है.

14 हो चुके हैं गिरफ्तार:जमीन घोटाला मामले में अब तक 14 आरोपियों प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, छवि रंजन, आईएएस (पूर्व डीसी रांची), दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, बिष्णु कुमार अग्रवाल शामिल हैं. साथ ही राजेश राय, भरत प्रसाद और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं.

Last Updated : Sep 1, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details