रांचीः ईडी ने झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 6.25 लाख की संपत्ति जब्त की है. एनोस एक्का की कंपनी मेसर्स एक्का कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रांची के ओरमांझी के कोइलरी में जमीन की खरीदी गई थी. ईडी ने बुधवार को इस जमीन को जब्त करते हुए बिक्री पर रोक लगाने का नोटिस चिपका दिया है.
यह भी पढ़ेंःआय से अधिक संपत्ति मामलाः पूर्व मंत्री एनोस एक्का को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने जेल आईजी के आदेश को किया रद्द
ओरमांझी सीओ को ईडी ने लिखा पत्र
ईडी ने जमीन बिक्री नहीं हो, इसे लेकर ओरमांडी सीओ को पत्र लिखा है. ईडी की ओर से दर्ज मनी लाउंड्रिंग के केस में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सात साल की सजा मिल चुकी है. वहीं, कोर्ट ने एनोस एक्का पर दो करोड़ का हर्जाना भी लगाया था. हर्जाना की रकम नहीं चुकाने पर एक साल के अतिरिक्ति सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी. ईडी पूर्व में एनोस एक्का के हिनू स्थित मकान समेत कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है.
मंत्री रहते आय से अधिक संपत्ति की अर्जित