रांची:अवैध खनन मामले में ईडी की चल रही कार्रवाई को मैनेज करने का दावा करने वाले पूर्व पत्रकार मिथिलेश सिंह को ईडी ने समन भेजकर 10 जुलाई को पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल कार्यालय तलब किया है. मिथलेश पर यह आरोप है कि उसने साहिबगंज के वैसे पत्थर कारोबारी जो ईडी के राडार पर थे उनसे ईडी के केस को मैनेज करने के नाम पर उगाही की थी. इसी मामले में अब पूर्व पत्रकार को ईडी के सवालों का जवाब देना होगा. मिथिलेश सिंह के द्वारा केस को मैनेज करने के नाम पर जो बातचीत की गई थी उसका पूरा ब्यौरा ईडी के पास मौजूद है उसी के आधार पर मिथलेश सिंह से 10 जुलाई को पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ईडी की एक और बड़ी करवाई, पंकज मिश्रा के करीबी भगवान और टिंकल भगत गिरफ्तार
कृष्ण साहा को दिया था भरोसा:पूर्व पत्रकार मिथलेश सिंह ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को यह भरोसा दिलाया था कि वह ईडी के द्वारा चल रही कार्रवाई को मैनेज कर सकता है और कृष्णा साहा को राहत भी दिलवा सकता है. ईडी ने जब कृष्णा को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तब मिथलेश की भूमिका सामने आई. कृष्णा ने मिथलेश से केस को मैनेज को लेकर जो भी बातें हुई थी और जो रकम दी गई थी उसको लेकर तमाम जानकारियां ईडी को दी है.
05 जुलाई को कृष्णा की गिरफ्तारी:गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल 8 जुलाई को कृष्णा साहा के बरहरवा स्थित घर पर छापेमारी की थी, इसके बाद 17 जुलाई 2022 को कृष्णा साहा के एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियान ओवरसीज बैंक, बैंक आफ बडौदा, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खातों की पड़ताल की गई थी. ईडी ने बाद में एसबीआई के छह, एक्सिस बैंक के 11 व बैंक आफ बड़ौदा के दो खातों को सील किया था. जिसके बाद पांच जुलाई को कृष्णा को ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया और मनी लाउंड्रिंग के पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसी दिन यानी 5 जुलाई को ही कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: पंकज मिश्रा का करीबी कृष्णा साहा को ईडी ने किया गिरफ्तार, साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
कैसे मिले मनी लॉन्ड्रिग के साक्ष्य:ईडी ने जिन 19 खातों को सील किया था, ये खाते कृष्णा कुमार साहा, कृष्णा कुमार साहा ग्लोरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों के नाम पर थे. ईडी ने कृष्णा कुमार के यहां जब छापेमारी की थी, तब माइंस की जमीन का लीज एग्रीमेट और पावर आफ अटार्नी, सिदो कान्हू ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, एके माइंस एंड क्वेरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े दस्तावेज मिले थे. जांच के क्रम में ईडी को 1 अप्रैल 2021- 7 जुलाई 2022 तक का सिदो कान्हू ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के इनवायस के साथ साथ रेलवे की रिसिप्ट भी मिली थी. माइंस की सेल्स डिटेल्स, सिदो कान्हू कंपनी की बालू चालान भी ईडी ने जब्त किए थे. इन सारे कागजातों की स्क्रूटनी व खातों की जांच के बाद मनी लॉन्ड़िंग के साक्ष्य कृष्णा कुमार साहा के खिलाफ मिले थे.